ट्रंप ने ड्रग्स तस्करी में चीन व पाकिस्तान के साथ भारत का लिया नाम, लगाए ये आरोप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन अफगानिस्तान भारत और पाकिस्तान समेत 23 देशों को ड्रग्स तस्करी या अवैध ड्रग्स बनाने वाले प्रमुख देशों की सूची में शामिल किया है। ट्रंप ने कांग्रेस को दिए एक पत्र में कहा कि ये देश अवैध ड्रग्स और उनके कच्चे माल का उत्पादन और तस्करी करके अमेरिका के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, अफगानिस्तान, भारत और पाकिस्तान को ड्रग्स तस्करी या अवैध ड्रग्स बनाने वाले 23 प्रमुख देशों की सूची में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि ये देश अवैध ड्रग्स और उनके कच्चे माल का उत्पादन और तस्करी करके अमेरिका और उसके नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न कर रहे हैं।
सोमवार को कांग्रेस को दिए 'प्रेसीडेंशियल डिटरमिनेशन' में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने 23 देशों को ड्रग्स तस्करी या अवैध ड्रग्स बनाने वाले प्रमुख देश के रूप में चिह्नित किया गया है। इन देशों में अफगानिस्तान, बहामास, बेलीज, बोलिविया, म्यांमार, चीन, कोलंबिया, कोस्टा रिका, डोमिनिकन रिपब्लिक, इक्वाडोर, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला, हैती, होंडुरास, भारत, जमैका, लाओस, मेक्सिको, निकारागुआ, पाकिस्तान, पनामा, पेरू और वेनेजुएला शामिल हैं।
ट्रंप ने सौंपी इन देशों की सूची
व्हाइट हाउस ने बताया कि ट्रंप ने संसद को इन देशों की सूची सौंपी, जिसमें इन देशों को अमेरिका में अवैध ड्रग्स की सप्लाई और तस्करी के लिए जिम्मेदार बताया गया है। विदेश विभाग ने इन 23 देशों के बारे में राष्ट्रपति के फैसले की घोषणा की। इनमें अफगानिस्तान, बोलिविया, म्यांमार, कोलंबिया और वेनेजुएला जैसे पांच देश ऐसे हैं, जिन्हें पर्याप्त प्रयास नहीं करने के लिए दोषी ठहराया गया है और उनसे नशीली वस्तुओं के खिलाफ अपने प्रयासों को बेहतर बनाने को कहा गया है।
किस आधार पर बनाई गई सूची?
विदेश विभाग ने स्पष्ट किया कि यह सूची भौगोलिक, व्यापारिक और आर्थिक कारकों के आधार पर बनाई गई है, जो ड्रग्स तस्करी या उत्पादन को बढ़ावा देते हैं, भले ही किसी सरकार ने नशीले पदार्थों पर नियंत्रण के लिए कड़े और प्रभावी कदम उठाए हों।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।