ईरान पर अमेरिकी सेना ने कैसे किया हमला, सीनेट में ट्रंप के खुफिया अधिकारी देंगे पूरा ब्योरा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खुफिया अधिकारी सीधे तौर पर अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों को ईरान पर किए गए अमेरिकी हमले का ब्योरा देंगे। ईरान के परमाणु स्थलों पर हमले के तीन दिन बाद और कतर में अमेरिकी बेस पर ईरान के हमले के एक दिन बाद सिलसिलेवार गोपनीय जानकारियां दी जाएंगी।
अमेरिकी कांग्रेस में ट्रंप के खुफिया अधिकारी देंगे ईरान हमलों का ब्योरा (फोटो- रॉयटर)
एपी, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खुफिया अधिकारी सीधे तौर पर अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों को ईरान पर किए गए अमेरिकी हमले का ब्योरा देंगे। ईरान के परमाणु स्थलों पर हमले के तीन दिन बाद और कतर में अमेरिकी बेस पर ईरान के हमले के एक दिन बाद सिलसिलेवार गोपनीय जानकारियां दी जाएंगी।
ट्रंप ने इंटरनेट मीडिया पर यह घोषणा की थी कि इजरायल और ईरान ने अपने संघर्ष का ''आधिकारिक अंत'' करने पर सहमति जताई है। हालांकि, यह अस्थायी संघर्ष तब बाधित हो गया जब इजरायल ने ईरान पर अपने हवाई क्षेत्र में मिसाइलें दागने का आरोप लगाया, लेकिन ट्रंप ने बाद में इसे ''प्रभावी'' घोषित किया।
अमेरिका में हो रही ट्रंप की आलोचना
कांग्रेस में डेमोक्रेट और कुछ रिपब्लिकन ट्रंप के एकतरफा सैन्य कार्रवाई के निर्णय पर सवाल उठा रहे हैं, यह तर्क करते हुए कि उन्हें कांग्रेस से मंजूरी लेनी चाहिए थी या कम से कम हमलों के लिए अधिक औचित्य प्रदान करना चाहिए था।
हाउस डेमोक्रेटिक लीडर हकीम जेफ्रीज ने कहा, ''हम उनसे अपेक्षा करते हैं कि वे अमेरिकी जनता को समझाएं कि ईरान को परमाणु शक्ति बनने से रोकने के संदर्भ में परिणाम क्या थे और ट्रंप प्रशासन के पश्चिम एशिया में संभावित विनाशकारी युद्ध से बचने की योजनाएं क्या हैं, जहां हजारों अमेरिकी जीवन खतरे में है।''
ये लोग होंगे ब्रीफिंग में शामिल
हाउस ऑफ कामंस और सीनेट के लिए अलग-अलग ब्रीफिंग का नेतृत्व सीआइए के निदेशक जान रैटक्लिफ और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गब्बार्ड करेंगी। साथ ही जनरल डैन केन, संयुक्त चीफ आफ स्टाफ के अध्यक्ष, और उप विदेश सचिव क्रिस्टोफर लैंडौ और स्टीव फाइनबर्ग भी शामिल होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।