Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ब्राजील पर गिरा ट्रंप का टैरिफ बम, लगाया 50% शुल्क; राष्ट्रपति सिल्वा बोले- जल्द करेंगे पलटवार

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की है जिसमें ब्राजील पर 50% का टैरिफ भी शामिल है। यह कार्रवाई 1 अगस्त से प्रभावी होगी। ट्रंप ने अल्जीरिया इराक लीबिया श्रीलंका ब्रुनेई मोल्दोवा और फिलीपींस पर भी शुल्क लगाने की घोषणा की। ब्राजील के राष्ट्रपति ने ट्रंप के इस कदम पर प्रतिक्रिया दी है।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Thu, 10 Jul 2025 08:05 AM (IST)
    Hero Image
    ट्रंप का बड़ा फैसला ब्राजील समेत कई देशों पर भारी टैरिफ (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक साथ कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने का एलान किया था। ट्रंप ने अन्य देशों के साथ ही ब्राजील पर 50 प्रतिशत का सीधा टैरिफ थोपते हुए इसे अब तक की सबसे सख्त कार्रवाई बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने सबसे पहले अल्जीरिया, इराक, लीबिया, श्रीलंका, ब्रुनेई, मोल्दोवा और फिलीफींस पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। ये सभी शुल्क 1 अगस्त से लागू होंगे। ट्रंप द्वारा भारी टैरिफ लगाने के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

    ब्राजील की प्रतिक्रिया

    ट्रंप द्वारा 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के कुछ ही घंटों के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है और अमेरिका को आर्थिक जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    सिल्वा ने कहा कि अगर अमेरिका ने ब्राजील पर एकतरफा तौर पर टैरिफ बढ़ाया तो ब्राजील भी उसी स्तर पर जवाबी कदम उठाएगा। ट्रंप ने यह फैसला ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के साथ हो रहे व्यवहार के संदर्भ में लिया बताया है। बता दें, बोलसोनारो इस समय तख्तापलट की साजिश रचने के आरोपों में मुकदमा का सामना कर रहे हैं।

    सिल्वा के ऑफिस से आया तीखा बयान

    राष्ट्रपति सिल्वा के ऑफिस ने टैरिफ के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बयान जारी कर कहा, "अगर कोई देश एकतरफा तौर पर टैरिफ बढ़ाता है को ब्राजील उसकी प्रतिक्रिया आर्थिक पारस्परिकता कानून के तहत देगा।"

    ब्राजील द्वारा इस तीखे संदेश के बाद अमेरिका और ब्राजील के बीच संभावित व्यापार युद्ध की आशंका और गहरा गई है। ट्रंप का आरोप है कि ब्राजील अमेरिका के साथ निष्पक्ष व्यापार नहीं कर रहा है।

    सिल्वा ने एक्स पर क्या लिखा?

    ट्रंप के फैसले के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति सिल्वा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ब्राजील एक संप्रभु देश है, जिसकी अपनी स्वतंत्र संस्थाएं हैं। हम किसी भी विदेशी हस्तक्षेप को मान्यता नहीं देंगे।"

    राष्ट्रपति सिल्वा ने पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो को लेकर भी रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि उनके खिलाफ चल रही कानूनी प्रक्रिया पूरी तरह से ब्राजील की न्यायपालिका के अधीन है और इस पर बाहरी दबाव का कोई असर नहीं पड़ेगा।

    उन्होंने कहा, "तख्तापलट की साजिश में शामिल लोगों पर चल रहे मुकदमे हमारे न्याय तंत्र के अधिकार क्षेत्र में हैं। इन्हें किसी धमकी या बाहरी हस्तक्षेत्र से प्रभावित नहीं किया जा सकता है।"

    सिल्वा ने ट्रंप के आरोपों को बताया झूठ

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर टैरिफ लगाने के अपने फैसले को जायज ठहराते हुए आरोप लगाया था कि ब्राजील ने अमेरिकी चुनावों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला किया है। इसके जवाब में ब्राजील के राष्ट्रपति सिल्वा ने ट्रंप के आरोपों को गलत बताते हुए तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने वाला बताया है।

    Gaza Ceasefire: हमास ने 10 बंधकों को रिहा करने पर जताई सहमति, इजरायल के गाजा में आतंकी ठिकानों पर हमले जारी