Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्पल हो या गूगल, US में कौन कितना लगाएगा पैसा? डिनर पर आए टेक दिग्गजों से ट्रंप पूछते रहे इन्वेस्टमेंट प्लान

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 10:20 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में बड़ी टेक कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ डिनर किया। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर हो रहे शोध और कंपनियों के निवेश की सराहना की। मेटा गूगल एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुखों ने अरबों डॉलर के निवेश की घोषणा की। इस बैठक में बिल गेट्स सर्गेई ब्रिन और सैम ऑल्टमैन जैसे दिग्गज भी शामिल हुए।

    Hero Image
    ट्रंप ने व्हाइट हाउस में टेक दिग्गजों के साथ की डिनर पार्टी (फोटो सोर्स- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में गुरुवार को बड़ी टेक कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के साथ खास डिनर का आयोजन किया। इस मौके पर ट्रंप ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर हो रहे शोध को दिखाया और देशभर में कंपनियों द्वारा किए जा रहे बड़े निवेश की जमकर तारीफ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने टेबल पर बैठे दिग्गजों को 'हाई IQ लोग' कहकर संबोधित किया और कहा कि ये हमारे देश को एक नए स्तर पर ले जाएंगे। इस बैठक में मेटा, गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और अन्य बड़ी कंपनियों के प्रमुख शामिल थे।

    कंपनियों ने कितना किया निवेश?

    ट्रंप ने खासतौर पर यह जानना चाहा कि कंपनियां अमेरिका में कितना निवेश कर रही है। मेटा के मार्क जुकरबर्ग और एप्पल के टिम कुक ने 600 अरब डॉलर के निवेश का एलान किया। गूगल के सुंदर पिचाई ने 250 अरब डॉलर और माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला ने 80 अरब डॉलर प्रतिवर्ष निवेश की जानकारी दी।

    हालांकि, इस बैठक में एलन मस्क मौजूद नहीं थे। कभी ट्रंप के करीबी मान जाने वाले मस्क का इस अमेरिकी राष्ट्रपति से सार्वजनिक विवाद हुआ था। उनकी जगह इस डिनर में OpenAI के सैम ऑल्टमैन शामिल हुए।

    कौन-कौन थे मौजूद?

    मेहमानों की लिस्ट लाबी थी, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, गूगल के संस्थापक सर्गेई ब्रिन, OpenAI के ग्रेग ब्रॉकमैन, ओरैकल की सीईओ साफरा कैट्ज, ब्लू ओरिजिन के डेविड लिम्प, माइक्रोन के संजय मेहता, पालान्टिर के श्याम शंकर और स्केल AI के अलेक्जेंडर वांग जैसे बड़े नाम शामिल थे।

    ट्रंप का हुआ 'हृदय परिवर्तन', अब जापान पर 25 से घटकर 15 फीसद लगेगा टैरिफ

    comedy show banner
    comedy show banner