Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 9 जुलाई को लागू नहीं होंगे टैरिफ, ट्रंप ने बढ़ाई डेडलाइन; जानें आखिर क्यों बढ़ाई गई तारीख

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 06:55 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 9 जुलाई को लागू होने वाले टैरिफ को 1 अगस्त तक टाल दिया है। यह फैसला व्यापार समझौतों को बेहतर बनाने के लिए किया गया है। ट्रम्प प्रशासन हर देश के लिए अलग व्यापार योजना बना रहा है। दक्षिण कोरिया और जापान समेत 12 देशों को टैरिफ से जुड़े पत्र भेजे जाएंगे जिनमें 1 अगस्त से 25% टैक्स लगने की जानकारी है।

    Hero Image
    ट्रंप का बड़ा फैसला टैरिफ 1 अगस्त तक टला (फाइल फोटो)

    एएनआई, वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 9 जुलाई को लागू होने वाले टैरिफ को 1 अगस्त तक टाल दिया है। यह कदम अमेरिका के कई व्यापारिक साझेदार देशों के साथ नए व्यापार समझौते की कोशिश के तहत उठाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप प्रशासन ने साफ किया है कि वे हर देश के लिए अलग व्यापार योजना बना रहे हैं ताकि अमेरिका को सबसे अच्छा सौदा मिल सके। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट ने बताया कि दक्षिण कोरिया और जापान समेत 12 देशों को टैरिफ से जुड़े पत्र भेजे जाएंगे।

    1 अगस्त से लगेगा टैरिफ

    इन पत्रों में बताया गया है कि 1 अगस्त से दक्षिण कोरिया और जापान से आयात पर 25% टैक्स लगेगा। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "Truth Social" पर भी इस फैसले की जानकारी साझा की।

    ट्रंप ने साउथ कोरिया और जापान के नेताओं को लिखे पत्र में कहा कि यह 25% टैक्स उस व्यापार घाटे को पूरी तरह खत्म नहीं करता जो अमेरिका इन देशों के साथ झेल रहा है।

    ट्रंप की चेतावनी

    उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर ये देश अमेरिका में ही उत्पाद बनाते हैं, तो उन पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर ये देश बदले में अमेरिका पर टैरिफ बढ़ाते हैं, तो अमेरिका भी उसी अनुपात में शुल्क बढ़ाएगा।

    यह फैसला ट्रंप की अप्रैल में घोषित ‘Liberation Day’ टैरिफ नीति का विस्तार है। पहले से ही जापान पर 24% और दक्षिण कोरिया पर 25% शुल्क लगाया गया था। ये टैरिफ 100 सालों में अमेरिका द्वारा लगाए गए सबसे ऊंचे शुल्क हैं।

    ट्रंप ने फिर बढ़ाई तारीख

    पहले टैरिफ लागू होते ही वॉल स्ट्रीट में बिकवाली शुरू हो गई थी, जिससे अमेरिकी बाजारों में अस्थिरता आई थी। इसके बाद ट्रंप ने तीन महीने की मोहलत दी थी, जो अब 1 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।