Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने वॉशिंगटन DC में लगा दी 'पब्लिक सेफ्टी इमरजेंसी'? अमेरिकी राष्ट्रपति को किस बात का है डर?

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 05:39 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी के पुलिस विभाग का नियंत्रण अपने हाथ में लेने की घोषणा की है। उन्होंने राजधानी में नेशनल गार्ड के 800 सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया है ताकि अराजकता से निपटा जा सके। ट्रंप ने सार्वजनिक सुरक्षा आपातकाल की घोषणा करते हुए कहा कि यदि अपराध काबू में नहीं आया तो शिकागो जैसे शहरों में भी ऐसे कदम उठाए जाएंगे।

    Hero Image
    वॉशिंगटन डीसी की पुलिस का नियंत्रण अपने हाथ में लेंगे ट्रंप।(फोटो सोर्स: फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह देश की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के पुलिस विभाग का नियंत्रण अपने हाथ में ले रहे हैं।

    इतना नहीं नहीं उन्होंने देश की राजधानी में नेशनल गार्ड के 800 सैनिकों की तैनाती करेंगे ताकि अराजकता से निपटा जा सके। जरूरत पड़ी तो वे अमेरिकी सेना भी भेजेंगे।  उन्होंने सार्वजनिक सुरक्षा आपातकाल की घोषणा की है।

    ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर बढ़ रहा अपराध काबू में नहीं आया तो शिकागो सहित अन्य शहरों में भी ऐसे ही कदम उठाएंगे। ट्रंप का कहना है कि कानून व्यवस्था सुधारने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया है, हालांकि डाटा दर्शाते हैं कि 2024 में हिंसक अपराध 30 वर्षों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने व्हाइट हाउस में रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और अटॉर्नी जनरल पाम बांडी की मौजूदगी में पत्रकारों से कहा,"मैं वॉशिंगटन, डीसी. में कानून, व्यवस्था में मदद के लिए राष्ट्रीय गार्ड को तैनात कर रहा हूं। ट्रंप ने वॉशिगटन को अपराधियों और अनियंत्रित हिंसा का नरक बताया।"

    ट्रंप ने क्यों लागू किया पब्लिक सेफ्टी इमरजेंसी?

    ट्रंप ने आगे घोषणा की कि संघीय सरकार, वॉशिंगटन डीसी में मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग को अपने नियंत्रण में ले लेगी। वह डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया होम रूल एक्ट के एक प्रावधान का उल्लेख कर रहे थे जो उन्हें "आपातकालीन प्रकृति की विशेष परिस्थितियों" की स्थिति में पुलिस बल को अपने नियंत्रण में लेने की शक्ति देता है।

    बता दें कि वॉशिंगटन की सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों और एफबीआई एजेंटों की तैनाती कर दी गई है। ये शहर से आपराधिक गिरोहों पर नियंत्रण पाने का काम करेंगे। ट्रंप ने दावा किया है कि देश की राजधानी पर हिंसक गिरोहों, खूनी अपराधियों, नशे के आदी लोगों और बेघर व्यक्तियों का कब्जा हो गया है।

    उन्होंने कहा कि शहर में रहने वाले सरकारी कर्मचारियों, एक डेमोक्रेटिक सांसद और एक इंटर्न पर भी हमले हुए हैं, जिससे सरकार का कामकाज प्रभावित हो रहा है और यह अमेरिका के लिए खतरा है।

    यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति के तौर पर अपना बिजनेस बढ़ा रहे ट्रंप, 'क्रिप्टो किंग' बनने के लिए उठाया बड़ा कदम; ₹13000 करोड़ से नई कंपनी का प्लान