ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही चीन पर नया संकट, अमेरिका ने ड्रैगन के खिलाफ लिया बड़ा फैसला; बढ़ेगी तनातनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि चीन पर शुल्क लगाने का निर्णय इस तथ्य पर आधारित होगा कि वह मेक्सिको और कनाडा को ‘फेंटानिल’ भेज रहा है या नहीं। ‘फेंटानिल’ एक तरह का मादक पदार्थ है जो हेरोइन से 50 गुना अधिक शक्तिशाली और नशीला होता है।

पीटीआई, वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। राष्ट्रपति बनने के पहले दिन ही ट्रंप कई फैसले ले चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं।
ट्रंप मेक्सिको और कनाडा को भेजी जाने वाली घातक दवा फेंटेनाइल की सप्लाई को रोकने के लिए 1 फरवरी से चीनी आयात पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं। ‘फेंटानिल’ एक तरह का मादक पदार्थ है जो हेरोइन से 50 गुना अधिक शक्तिशाली और नशीला होता है।
चीन पर क्यों टैरिफ लगाना चाहता ट्रंप?
डीईए (Drug Enforcement Administration) का यह भी कहना है कि वैश्विक फेंटेनाइल आपूर्ति अक्सर चीन में स्थित केमिकल कंपनियों से शुरू होती है।
ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में ओरेकल के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) लैरी एलिसन, सॉफ्टबैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मासायोशी सोन और ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा,
'हम इस तथ्य के आधार पर चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ के बारे में बात कर रहे हैं कि वे मेक्सिको और कनाडा को फेंटेनाइल भेज रहे हैं।
1 फरवरी से लगाएंगे टैरिफ
ट्रंप ने कहा, 'मेक्सिको और चीन के लिए, हम लगभग 25 प्रतिशत (टैरिफ) के बारे में बात कर रहे हैं।'
यहां मेक्सिको और कनाडा से मतलब है क्योंकि हमने पहले भी बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों और नशीली दवाओं को अनुमति देने के लिए दोनों देशों पर टैरिफ लगाने की धमकी दी थी।
एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह टैरिफ लगाने के लिए 1 फरवरी की तारीख देख रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये उन टैरिफ के टॉप पर होंगे जो ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 300 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक के चीनी आयात पर लगाए थे।
ट्रंप ने कहा, वह फेंटेनाइल डीलरों को अधिकतम दंड देने जा रहे थे यदि वे संयुक्त राज्य अमेरिका भेजते, तो उन्हें मृत्युदंड मिलने वाला था और निश्चित रूप से बाइडन ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया, लेकिन अब मैंने वह सौदा पूरा कर लिया है।
चीन के राष्ट्रपति से भी की बात
एक अन्य सवाल के जवाब में, ट्रंप ने कहा कि पिछले हफ्ते जब उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की थी, तो ‘शुल्क के बारे में उन्होंने बहुत ज्यादा बात नहीं की। मैंने कहा कि हम अपने देश में यह बकवास नहीं चाहते। हमें इसे रोकना होगा, मैं अब तक इसे रोक देता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।