'7 में से 4 युद्ध तो मैंने...', ट्रंप ने वॉर रुकवाने के लिए किन दो चीजों को दिया क्रेडिट?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद 7 युद्ध रोके जिनमें से 4 में टैरिफ और व्यापार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि युद्धरत देशों पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी देकर उन्होंने उन्हें हार मानने पर मजबूर कर दिया। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि रूस को यूक्रेन पर हमला रोकने के लिए आक्रामक आर्थिक दबाव डाला गया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद मैंने अब तक 7 युद्ध रोके, जिनमे से 4 को रोकने के लिए मैंने टैरिफ और व्यापार को अपना हथियार बनाया।
उन्होंने कहा, जो देश युद्ध कर रहे थे, उनसे मैंने कहा, "'यदि आप लड़ने जाते हैं और सभी को मारना चाहते हैं, तो यह ठीक है, लेकिन जब आप हमारे साथ व्यापार करेंगे तो मैं आप सभी पर 100% टैरिफ लगाऊंगा।' उन सभी ने हार मान ली। हम टैरिफ के रूप में खरबों डॉलर ले रहे हैं और टैरिफ के कारण युद्ध रोक रहे हैं।
'भारत पर सेकेंडरी टैरिफ इसलिए लगाया क्योंकि...'
इससे पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस को यूक्रेन पर हमला रोकने के लिए आक्रामक आर्थिक दबाव का रुख किया है। इसी वजह से भारत पर भी टैरिफ लगाया गया है।
जेडी वेंस ने कहा कि अमेरिका द्वारा उठाए जा रहे इन कदमों का उद्देश्य रूसी की तेल अर्थव्यवस्था से होने वाली कमाई को कम करना है। उन्होंने कहा इससे रूस कमजोर पड़ेगा और युद्ध रोकने में मदद मिलने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।