Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप सरकार ने डेमोक्रेटिक राज्यों के लिए 26 अरब डालर की फंडिग पर लगाई रोक, जानें क्यों लिया गया इतना बड़ा फैसला?

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 11:46 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक राज्यों के लिए 26 अरब डॉलर की फंडिंग पर रोक लगा दी है जिसमें न्यूयार्क की मेट्रो और हडसन सुरंग परियोजनाएं शामिल हैं। ट्रंप प्रशासन सैकड़ों ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 7.56 अरब डॉलर की धनराशि रद्द करने की योजना बना रहा है। उन्होंने संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की धमकी दी है। शटडाउन से अमेरिका की आर्थिक तस्वीर धुंधली हो गई है।

    Hero Image
    डोनल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक राज्यों के लिए रोकी फंडिग। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने बुधवार को डेमोक्रेटिक राज्यों के लिए संघीय परिवहन और हरित ऊर्जा के लिए 26 अरब डालर की फंडिग पर रोक लगा दी।

    डेमोक्रेट्स का गढ़ कहे जाने वाले न्यूयार्क की मेट्रो और हडसन सुरंग परियोजनाओं के लिए 18 अरब डालर रोक दिए। डेमोक्रेटिक राज्यों में आठ अरब डालर की हरित ऊर्जा परियोजनाएं भी रोक दी गईं।

    सैकड़ों ऊर्जा परियोजनाओं को रद्द करने की योजना

    ट्रंप ने कहा कि वह प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के निदेशक रसेल वाट से मिलेंगे ताकि यह तय किया जा सके कि ''डेमोक्रेट एजेंसियों'' में ये कटौती अस्थायी होगी या स्थायी। उधर, अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने भी कहा है कि उसने सैकड़ों ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 7.56 अरब डालर की धनराशि रद्द करने की योजना बनाई है, जिनके बारे में उसने कहा है कि ये करदाताओं को पर्याप्त लाभ नहीं देंगी। बहरहाल, राष्ट्रपति ने ट्रुथ सोशल पोस्ट में कहा, ''मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि कट्टरपंथी वामपंथी डेमोक्रेट्स ने मुझे संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का यह अभूतपूर्व अवसर दिया।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की दी धमकी

    कांग्रेस में 'पक्षपातपूर्ण गतिरोध' के कारण बुधवार को शुरू हुए शटडाउन के दौरान ट्रंप ने और अधिक संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की धमकी दी है। वह इस साल के अंत तक तीन लाख संघीय कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी में हैं। इस बीच, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने चेतावनी दी है कि अगर यह शटडाउन अधिक दिनों तक चलता है तो प्रशासन संघीय कर्मचारियों की छंटनी की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकता है।

    इन कदमों से यह स्पष्ट हो गया है कि ट्रंप अपनी धमकी को पूरा करेंगे कि वह बंद का फायदा उठाकर अपने राजनीतिक विरोधियों को दंडित करेंगे और सात ट्रिलियन डालर के संघीय बजट पर अपना नियंत्रण बढ़ाएंगे, जिसे अमेरिकी संविधान द्वारा कांग्रेस के अधिकार क्षेत्र में स्थापित किया गया है। उन्होंने बुधवार देर रात ट्रुथ सोशल पर लिखा, ''अरबों डालर बचाए जा सकते हैं।''

    शटडाउन से धुंधली हुई आर्थिक तस्वीर

    शटडाउन से अमेरिका की आर्थिक तस्वीर धुंधली हो गई है। बंद लंबा खींचने के कारण अगर आर्थिक आंकड़ों के जारी होने में देरी होती है तो यह खास तौर पर फेडरल रिजर्व बैंक के लिए चुनौतियां खड़ी कर सकता है। ब्याज दर में फिर से कमी करने के उद्देश्य से 28-29 अक्टूबर को बैंक की बैठक प्रस्तावित है। संभावना है कि प्रमुख मुद्रास्फीति रिपोर्ट 15 अक्टूबर को जारी की जाएगी तथा सरकार की मासिक खुदरा बिक्री रिपोर्ट अगले दिन जारी की जाएगी। अगली औद्योगिक उत्पादन रिपोर्ट 17 अक्टूबर को जारी की जाएगी।

    नौकरियों में कटौती एवं मंदी का संकेत

    फैक्टसेट के एक सर्वेक्षण के अनुसार, धीमी भर्ती के साथ-साथ अर्थशास्त्रियों ने कम नियुक्तियों का अनुमान लगाया है। बेरोजगारी दर अभी भी 4.3 प्रतिशत के निचले स्तर पर रहने का अनुमान है। मानव संसाधन प्रबंधन एवं सेवा प्रदाता अमेरिकी कंपनी 'आटोमेटिक डाटा प्रोसे¨सग' इंक (एडीपी) ने बुधवार को अपना मासिक रोजगार डेटा जारी किया, जिससे पता चला कि व्यवसायों ने सितंबर में 32,000 नौकरियों में कटौती की है - जो अर्थव्यवस्था में मंदी का संकेत है। लंबे समय तक शटडाउन से स्थिति गंभीर हो सकती है।