Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump Tariff: ट्रंप ने किया एक और 'खेल', अब सिनेमा पर 100% टैरिफ; भारत पर कितना असर?

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 08:51 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अमेरिका के बाहर बनने वाली सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने का एलान किया। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका में अपना फर्नीचर न बनाने वाले किसी भी देश पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर भी इसके संबंध में एक पोस्ट किया है।

    Hero Image
    Trump Tariff News: ट्रंप ने फिल्मों पर लगाया 100% टैरिफ, फर्नीचर पर भी शुल्क लगाने की धमकी

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अमेरिका के बाहर बनने वाली सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने का एलान किया। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका में अपना फर्नीचर न बनाने वाले किसी भी देश पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाऊंगा: ट्रंप

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि अमेरिका का "फिल्म निर्माण व्यवसाय" दूसरे देशों द्वारा 'बच्चे से कैंडी' की तरह छीन लिया गया है। कैलिफोर्निया अपने कमजोर और अक्षम गवर्नर के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसलिए लंबे समय से चली आ रही, कभी न खत्म होने वाली समस्या को हल करने के लिए मैं अमेरिका के बाहर बनने वाली सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाऊंगा।

    ट्रंप का फर्नीचर पर भी टैरिफ का एलान

    एक अन्य पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उत्तरी कैरोलिना, जिसने अपना फर्नीचर कारोबार चीन और अन्य देशों के हाथों पूरी तरह खो दिया है, को पुनः महान बनाने के लिए मैं ऐसे किसी भी देश पर भारी टैरिफ लगाऊंगा जो संयुक्त राज्य अमेरिका में अपना फर्नीचर नहीं बनाता है।

    किन-किन उत्पादों पर 50 प्रतिशत शुल्क?

    इस सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रपति ट्रंप ने कई उत्पादों पर भारी शुल्क लगाने का एलान किया था। उन्होंने दवा उत्पादों पर सबसे अधिक 100 प्रतिशत शुल्क लगाया और कहा कि यह शुल्क उन कंपनियों पर लागू नहीं होगा जो अमेरिका में अपना विनिर्माण संयंत्र 'निर्माण' कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने किचन कैबिनेट, बाथरूम वैनिटी और अन्य संबंधित उत्पादों पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाया।