'नहीं तो सैंक्शन लगा देंगे...', ट्रंप प्रशासन ने फिर दी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को धमकी
अमेरिकी सरकार और हार्वर्ड विश्वविद्यालय के बीच तनाव बढ़ रहा है। ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड से जुड़े ईवी लीग स्कूल पर सैंक्शन लगाने की धमकी दी है और एडमिशन प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेजों की मांग की है। शिक्षा सचिव लिंडा मैकमाहोन के अनुसार हावर्ड पर निगरानी रखी जा रही है और छात्रों को आर्थिक सहायता देने के आदेश दिए गए हैं।

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी सरकार और हार्वर्ड विश्वविद्यालय के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड से जुड़े ईवी लीग स्कूल पर सैंक्शन लगाने की धमकी दी है। ट्रंप प्रशासन ने स्कूल से एडमिशन प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेजों की भी मांग की है।
अमेरिका की शिक्षा सचिव लिंडा मैकमाहोन के अनुसार, "हार्वर्ड पर निगरानी रखी जा रही है। स्कूल को आदेश दिए गए हैं कि छात्रों को स्कूल अपनी तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान करे और बाद में सरकार से प्रतिपूर्ति की मांग करे।"
लिंडा के अनुसार, "अगर स्कूल टर्न ओवर से जुड़े रिकॉर्ड नहीं देता, तो इसके खिलाफ एक्शन किया जा सकता है।" हालांकि हार्वर्ड ने अभी तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ट्रंप ने रोकी थी फंडिंग
बता दें कि ट्रंप इससे पहले भी हार्वर्ड को कई धमकियां दे चुके हैं। ट्रंप का कहना है कि हार्वर्ड वामपंथी विचारधारा का समर्थक है। ट्रंप ने हार्वर्ड को मिलने वाले सरकारी खर्चों में भी कटौती की थी। हालांकि, इसी महीने संघीय अदालत ने इसपर फैसला सुनाते हुए विश्वविद्यालय की फंडिंग जारी रखने के आदेश दिए थे।
कोर्ट ने सुनाया फैसला
डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड को दिए जाने वाले 2.6 बिलियन डॉलर की रिसर्च फंडिंग पर रोक लगा दी थी। इसपर फैसला सुनाते हुए अमेरिकी अदालत ने कहा कि विचारधारा की लड़ाई में देश के सबसे बड़े विश्वविद्यालय की फंडिंग रोकना सही नहीं है। इसके बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने हार्वर्ड की रिसर्च के लिए 46 मिलियन डॉलर की फ्रीज की हुई रकम को छोड़ दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।