Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    S Jaishankar: जयशंकर बोले, ट्रंप प्रशासन रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहता है; अमेरिकी विदेश मंत्री ने कही बात

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 23 Jan 2025 06:04 AM (IST)

    अमेरिका में एस जयशंकर... भारत के प्रतिनिधि के रूप में अपनी यात्रा के दौरान उन्हें दिए गए विशेष व्यवहार के बारे में बताते हुए जयशंकर ने कहा कि यह बहुत स्पष्ट है कि ट्रम्प प्रशासन भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को प्राथमिकता दे रहा है। साथ ही कहा कि ट्रंप प्रशासन अनियमित प्रवासन से जुड़े मुद्दों का समाधान निकालना चाहता है।

    Hero Image
    एस जयशंकर बोले- ट्रंप प्रशासन रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहता है

    पीटीआई, वाशिंगटन। भारत-अमेरिका संबंधों के भविष्य को लेकर उत्साहित विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहता है।

    ट्रंप प्रशासन की रिश्ते को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी

    जयशंकर से जब भारतीय पत्रकारों ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उन्हें दी गई अग्रिम पंक्ति की सीट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष दूत के साथ स्वाभाविक रूप से बहुत अच्छा व्यवहार किया जाता है। साफ तौर पर ट्रंप प्रशासन की रिश्ते को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी है। मैं आपको याद दिला दूं कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बहुत पहले ही फोन पर बात की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत से आर्थिक संबंध और प्रगाढ़ बनाने की जताई इच्छा

    नवनियुक्त अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अपनी पहली बैठक में भारत के साथ आर्थिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की इच्छा व्यक्त की। साथ ही कहा कि ट्रंप प्रशासन अनियमित प्रवासन से जुड़े मुद्दों का समाधान निकालना चाहता है।

    विदेश मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद रूबियो ने पहली द्विपक्षीय बैठक जयशंकर के साथ की, जिससे यह संदेश गया कि ट्रंप प्रशासन भारत के साथ मजबूत संबंधों को काफी महत्व देता है। उन्होंने क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक के तुरंत बाद विदेश मंत्रालय के फागी बाटम मुख्यालय में जयशंकर से मुलाकात की।

    भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने की साझा प्रतिबद्धता दोहराई

    विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बैठक के बाद एक बयान में कहा कि रूबियो ने भारत के साथ आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाने और अनियमित प्रवासन से जुड़े मुद्दों को हल करने की ट्रंप प्रशासन की इच्छा व्यक्त की। दोनों शीर्ष राजनयिकों ने भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने की साझा प्रतिबद्धता दोहराई।

    ब्रूस ने कहा, उन्होंने क्षेत्रीय मुद्दों और अमेरिका-भारत संबंधों को प्रगाढ़ बनाने सहित उभरती प्रौद्योगिकियों, रक्षा सहयोग, ऊर्जा और स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को आगे बढ़ाने जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

    जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट में कही ये बात

    बैठक के बाद एक्स पर एक पोस्ट में जयशंकर ने कहा कि मैं विदेश मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने वाले रूबियो के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक करके प्रसन्नता महसूस कर रहा हूं। हमने व्यापक द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा की, जिसके रूबियो मजबूत समर्थक रहे हैं। साथ ही विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा किए। हम दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग आगे बढ़ाने की खातिर उनके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।

    बताते चलें, जयशंकर अमेरिकी सरकार के निमंत्रण पर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाशिंगटन आए हैं। ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।

    comedy show banner
    comedy show banner