Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एपस्टीन मामले में FBI के मुखबिर थे ट्रंप', अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष का चौंकाने वाला दावा

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:44 PM (IST)

    अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप ने जेफरी एपस्टीन के खिलाफ एफबीआई मुखबिर के रूप में काम किया था। जॉनसन के अनुसार ट्रंप ने संघीय अधिकारियों के साथ दशकों तक सहयोग किया। व्हाइट हाउस ने अभी तक इन दावों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

    Hero Image
    एपस्टीन मामले में FBI के मुखबिर थे ट्रंप- माइक जॉनसन (फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन ने शुक्रवार को एक चौंकाने वाली टिप्पणी में दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप ने जेफरी एपस्टीन के खिलाफ एफबीआइ के मुखबिर के रूप में काम किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एपस्टीन पर सभी संघीय फाइलों को जारी करने के द्विदलीय प्रयासों को ''डेमोक्रेट धोखा'' करार देते हुए खारिज कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप के रिपब्लिकन सहयोगी जॉनसन ने कहा कि राष्ट्रपति ने संघीय अधिकारियों के साथ दशकों तक सहयोग किया है, जो एपस्टीन के ट्रंप के मार-ए-लागो क्लब के साथ संबंध से भी जुड़ा है। व्हाइट हाउस ने अभी तक इन दावों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब एपस्टीन के यौन शोषण के पीडि़त लगातार कांग्रेस से न्याय विभाग को दस्तावेज जारी करने के लिए बाध्य करने वाले कानून का समर्थन करने का आग्रह कर रहे हैं।

    एपस्टीन के नेटवर्क और मामले से निपटने के सरकारी तरीके के बारे में पूरी जानकारी देने की मांग को लेकर दबाव बढ़ रहा है। जॉनसन ने कहा कि ट्रंप यह नहीं कह रहे कि एपस्टीन ने जो किया वह धोखा था। यह एक भयानक बात थी।

    उन्होंने जब पहली बार यह अफवाह सुनी, तो उन्होंने उसके मार-ए-लागो आने पर प्रतिबंध लगा दिया। वह एक एफबीआइ मुखबिर थे जो इसे रोकने की कोशिश कर रहे थे। राष्ट्रपति उन महिलाओं के प्रति गहरी सहानुभूति रखते हैं जिन्होंने कष्ट सहे। यह उनके लिए घृणित है। उन्होंने और मैंने इस बारे में 24 घंटे पहले ही बात की है।

    (समाचार एजेंसी एएनआइ के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- 'हमने भारत को खो दिया से... मोदी महान प्रधानमंत्री तक', ट्रंप के बदलते बयानों पर क्या है एक्सपर्ट की राय?

    comedy show banner
    comedy show banner