Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत पर ट्रूडो के आरोप शर्मनाक, खालिस्तानी आंदोलन चलाने वालों की कठपुतली बने कनाडाई पीएम: अमेरिकी विशेषज्ञ

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 12:02 AM (IST)

    अमेरिका विशेषज्ञ माइकल रुबिन ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों का हाथ होने के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को शर्मनाक और निंदनीय करार देते हुए अमेरिका से इसका हिस्सा न बनने का आग्रह किया है। अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा कि सवाल यह उठता है कि अगर यह लोकलुभावन राजनीति नहीं की जा रही है तो फिर यह विरोधाभास क्यों?

    Hero Image
    अमेरिकी विशेषज्ञ ने अमेरिका से इस विवाद का हिस्सा न बनने का किया आग्रह।

    वाशिंगटन, पीटीआई। अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों का हाथ होने का आरोप लगाकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो चारों तरफ से घिर गए हैं। उनकी आलोचना हो रही है।

    अमेरिकी विशेषज्ञ ने ट्रूडो के आरोपों को बताया शर्मनाक

    ट्रूडो को आस थी कि भारत-कनाडा विवाद में कम से कम उसके साथ फाइव आइज अलायन्स में शामिल देश अमेरिका, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तो उसका साथ देंगे लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ। इसी बीच एक अमेरिका विशेषज्ञ ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों का हाथ होने के ट्रूडो के आरोपों को शर्मनाक और निंदनीय करार देते हुए अमेरिका से इसका हिस्सा न बनने का आग्रह किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकन इंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ फेलो माइकल रुबिन ने हडसन इंस्टीट्यूट थिंक टैंक में आयोजित एक पैनल चर्चा में दावा किया कि ट्रूडो उन लोगों के हाथों की कठपुतली बन रहे हैं, जो खालिस्तानी आंदोलन को अहंकार और अपने लाभ के आंदोलन के रूप में देखते हैं।

    रुबिन ने कहा कि ट्रूडो के इस शर्मनाक और निंदनीय कदम में चौंकाने वाली बात यह है कि वह निज्जर की हत्या मामले में तो बयान दे रहे हैं, लेकिन देश की पुलिस पाकिस्तान की कथित मदद से हुई करीमा बलूच की हत्या की जांच कर रही है और प्रधानमंत्री कार्यालय ने अब तक इस मामले का संज्ञान नहीं लिया है।

    ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर ब्रिटेन से सामने आई एक शर्मनाक घटना, पुलिस अधिकारी ने हिंदू पुजारी के साथ की धक्का-मुक्की

    खालिस्तान आंदोलन को पुनर्जीवित करने की कोशिश

    अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा कि सवाल यह उठता है कि अगर यह लोकलुभावन राजनीति नहीं की जा रही है तो फिर यह विरोधाभास क्यों? इससे जस्टिन ट्रूडो को लंबी अवधि में मदद मिल सकती है, लेकिन यह कोई अच्छा नेतृत्व नहीं है। रुबिन ने कहा कि अमेरिका में और कनाडा में हमारे नेताओं के अधिक जिम्मेदाराना रुख अपनाने की जरूरत है, क्योंकि वे आग से खेल रहे हैं।

    रुबिन ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ बाहरी तत्व खालिस्तान आंदोलन को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह कोशिश रंग लाएगी। मैं नहीं चाहता कि अमेरिका बाहरी तत्वों की इस तरह की निंदक चालों को अनुमति दे। अचानक किसी अलगाववादी आंदोलन को फिर से उभरते देखना और तर्क देना कि यह सही है, एक बहुत बड़ी गलती होगी।

    ये भी पढ़ें: 'ट्रूडो के आरोप बेहद गंभीर', अमेरिकी अधिकारी किर्बी बोले- जांच में सहयोग के लिए भारत को करेंगे प्रोत्साहित