ट्रेजरी सचिव ने कहा- अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली मजबूत, सिलिकॉन वैली बैंक मामले में वित्त समिति के समक्ष होंगी पेश
अमेरिकी इतिहास में दूसरे सबसे बड़े बैंक के दिवालिया होने के एक सप्ताह बाद ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन सीनेट वित्त समिति के समक्ष पेश होंगी। उन्होंने कहा कि हमारी बैंकिंग प्रणाली मजबूत बनी हुई है। समिति बैंक की विफलता में हस्तक्षेप के बारे में पूछताछ करेगी। फोटो- रायटर।

वाशिंगटन, एपी। अमेरिकी इतिहास में दूसरे सबसे बड़े बैंक के दिवालिया होने के एक सप्ताह बाद ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन सीनेट वित्त समिति के समक्ष पेश होंगी। इस दौरान वह बताएंगी कि सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने के बाद भी देश की बैंकिंग प्रणाली पर मजबूत है और अमेरिकी नागरिक अपनी जमाराशि पर आश्वस्त महसूस कर रहे हैं।
वित्त समिति के समक्ष पेश होंगी येलेन
मालूम हो कि येलेन बाइडन प्रशासन की पहली अधिकारी होंगी, जो दो बैंकों के डूबने के मामले और धन की रक्षा के निर्णयों पर सांसदों के समक्ष पेश होंगी। समिति के सामने पेश होने से पहले येलन ने एक बयान में कहा, "अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली में सरकार ने जनता के विश्वास को मजबूत करने के लिए निर्णायक और शक्तिशाली कदम उठाए हैं।"
दो अमेरिकी बैंक दिवालिया घोषित
उन्होंने कहा, "मैं समिति के सदस्यों को आश्वस्त कर सकती हूं कि हमारी बैंकिंग प्रणाली मजबूत बनी हुई है और अमेरिकी यह विश्वास कर सकते हैं कि जब उनकी जरूरत होगी तो उनकी जमा राशि मिल जाएगी।" मालूम हो कि कैलिफोर्निया स्थित सिलिकॉन वैली बैंक से एक सप्ताह से भी कम समय में जमाकर्ता पैसे निकालने में विफल रहे। सिलिकॉन वैली बैंक के दिवालिया होने के बाद नियामकों ने न्यूयॉर्क स्थित सिग्नेचर बैंक को भी दिवालिया घोषित कर दिया।
व्यय प्रस्तावों पर होगी चर्चा
मालूम हो कि गुरुवार को होने वाली सुनवाई राष्ट्रपति बाइडन के बजट प्रस्ताव के लिए संबोधित करने के लिए है। हालांकि इस दौरान येलेन व्यय प्रस्तावों के बारे में चर्चा करेंगी। समिति बैंक की विफलता में हस्तक्षेप करने के लिए सरकार की निर्णय लेने की प्रक्रिया के बारे में पूछताछ करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।