लापता पनडुब्बी में सवार सभी की दुखद मौत, टाइटैनिक का मलबा देखने गए थे पर्यटक
उत्तरी अटलांटिक में लापता पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोगों की दुखद मृत्यु हो गई है। तलाशी अभियान के दौरान टाइटैनिक जहाज के पास लापता पनडुब्बी का मलबा मिला। यूएस कोस्ट गार्ड के मुताबिक मलबा मिलने के बाद विशेषज्ञों की टीम इसकी जांच में जुट गई। मालूम हो कि एक कनाडाई जहाज में तैनात एक मानवरहित रोबोट ने गहरे समुद्र में गुरुवार सुबह पनडुब्बी के मलबे की खोज की थी।
बोस्टन, रायटर। उत्तरी अटलांटिक में लापता पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोगों की दुखद मृत्यु हो गई है। तलाशी अभियान के दौरान टाइटैनिक जहाज के पास लापता पनडुब्बी का मलबा मिला। यूएस कोस्ट गार्ड ने यह जानकारी दी है। यूएस कोस्ट गार्ड के रियर एडमिरल जॉन माउगर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टाइटन सबमर्सिबल की खोज के दौरान लगाए गए यंत्रों में धमाकों की आवाज नहीं सुनाई दी, जिससे माना जाता है कि पनडुब्बी में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई है।
तलाशी अभियान के दौरान सभी उपकरण थे मौजूद
माउगर ने कहा कि जब हम इसकी तलाशी अभियान चला रहे थे तो हमारे पास पूरे पानी में सुनने के उपकरण थे। हालांकि, उपकरण में धमाकों की आवाज नहीं सुनाई दी। उन्होंने आगे कहा कि हम वहां मौजूद जानकारी को एकत्र करना जारी रखेंगे।
रविवार टूटा था संपर्क
मालूम हो कि अमेरिकी तटरक्षक, कनाडाई सैन्य विमान, फ्रांसीसी जहाज और टेलीगाइडेड रोबोट ने तलाशी अभियान चलाया था। अमेरिकी तटरक्षक बल व कंपनी की ओर से बताया गया कि पनडुब्बी से स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह छह बजे जब संपर्क टूटा था, उस समय उसमें चार दिन की आक्सीजन आपूर्ति थी।
पनडुब्बी संचालक कंपनी ने जारी किया बयान
वहीं, पनडुब्बी संचालक कंपनी ओसिएनगेट ने अपने एक बयान में कहा कि कंपनी के सीईओ स्टॉकटन रश सहित जहाज पर सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई है। मालूम हो कि लापता पनडुब्बी में ब्रिटिश व्यवसायी हामिश हार्डिंग, ब्रिटिश-पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाऊद और उनका बेटा सुलेमान सहित कुल पांच लोग सवार थे।
टाइटैनिक हादसे में मारे गए दंपती की परपोती हैं पनडुब्बी की पायलट
मालूम हो कि पनडुब्बी को पायलट वेंडी चला रही थीं। वह खुदरा व्यापार के दिग्गज उन इसिडोर स्ट्रास और उनकी पत्नी इडा की परपोती हैं, जिनकी 14 अप्रैल 1912 को टाइटैनिक हादसे में मौत हो गई थी। 1845 में पैदा हुए स्ट्रास मैसी के डिपार्टमेंट स्टोर के सह मालिक थे। जहाज के डूबते समय स्ट्रास और इडा को टाइटैनिक के डेक पर हाथ में हाथ डाले खड़े देखा गया था। अभिलेखों से पता चलता है कि टाइटैनिक के डूबने के लगभग दो सप्ताह बाद स्ट्रास का शव समुद्र में मिल गया था लेकिन इडा का शव नहीं मिल पाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।