Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Texas Tornado: टेक्सास के मेटाडोर में तूफान की वजह से चार की मौत, दर्जनभर इमारतें क्षतिग्रस्त

    अमेरिकी राज्य टेक्सास के मेटाडोर शहर में आए तूफान से चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए जबकि कम से कम एक दर्जन इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। तूफानी घटना के बाद के सामने आए वीडियो में कई घरों को मलबे में तब्दील होते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा बिजली के खंभे भी उखड़ गए।

    By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 22 Jun 2023 10:52 PM (IST)
    Hero Image
    टेक्सास में तूफान की वजह से चार की मौत (फोटो: एपी)

    वाशिंगटन, रायटर। अमेरिकी राज्य टेक्सास के मेटाडोर शहर में आए तूफान से चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जबकि कम से कम एक दर्जन इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अभूतपूर्व बवंडर की वजह से लगभग 600 निवासियों के छोटे से समुदाय का जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बवंडर के चलते तेज आंधी चल रही थी।

    कानून प्रवर्तन ने गुरुवार सुबह एक समाचार ब्रीफिंग में बताया कि कम से कम 10 लोगों को क्षेत्रीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की मौत हो गई। तूफानी घटना के बाद के सामने आए वीडियो में कई घरों को मलबे में तब्दील होते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा बिजली के खंभे भी उखड़ गए।