Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US: अमेरिका में एक-दूसरे से टकराए कई वाहन, तीन लोगों की मौत; पांच घायल

    अमेरिकी के न्यूयार्क में वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दो की हालात गंभीर है। बताया जाता है कि रविवार को एक कार सनराइज हाईवे पर तेज रफ्तार से पश्चिम की ओर जा रही थी तभी वाहन तीन अन्य लोगों से टकरा गया।

    By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Tue, 08 Aug 2023 04:09 AM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका में कई वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत, पांच घायल

    न्यूयार्क, आइएएनएस। अमेरिका के न्यूयार्क राज्य के लॉन्ग आइलैंड में एक राजमार्ग पर कई वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    नासाउ काउंटी पुलिस ने सोशल मीडिया पर कहा, ''रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम 7:20 बजे के आसपास एक कार सनराइज हाईवे पर 'उच्च गति' से पश्चिम की ओर जा रही थी, तभी वाहन तीन अन्य लोगों से टकरा गया।

    पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पांच अन्य को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया, जिनमें से दो की हालत गंभीर थी।

    डब्ल्यूएबीसी टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, पहले प्रत्यक्षदर्शियों ने अपनी कारों में फंसे लोगों को निकालने के लिए जान की बाजी लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें