Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Election Result: 'ये उनका कर्मा, ये जीत ऐतिहासिक है; अमेरिका में ट्रंप की जीत पर बोले डाना व्हाइट

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 04:10 PM (IST)

    फ्लोरिडा में पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में ट्रंप ने व्हाइट से राष्ट्रपति पद की दौड़ पर कुछ शब्द साझा करने के लिए भी कहा। जिसके बाद डाना व्हाइट ने कहा देवियो और सज्जनो यह कर्मा है। अपने परिवार से ज्यादा कोई इसका हकदार नहीं है। जब मशीन आपके पीछे आती है तो ऐसा ही होता है। उसे रोक नहीं सकते।

    Hero Image
    अमेरिका में ट्रंप की जीत पर डाना व्हाइट का बयान (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव नतीजों का एलान हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं। इसके बाद ट्रंप ने फ्लोरिडा में नागरिकों को संबोधित किया, जहां उन्होंने रिपब्लिकन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस और ट्रम्प के अभियान में बड़ी भूमिका निभाने वाले एलन मस्क को भी धन्यवाद दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रम्प ने अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप के सीईओ और अध्यक्ष डाना व्हाइट का भी विशेष उल्लेख किया, जो उनके साथ फ्लोरिडा में मंच पर मौजूद थे। फ्लोरिडा में पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में , ट्रंप ने व्हाइट से राष्ट्रपति पद की दौड़ पर कुछ शब्द साझा करने के लिए भी कहा। जिसके बाद डाना व्हाइट ने कहा, 'देवियों और सज्जनों, यह कर्मा है। अपने परिवार से ज्यादा कोई इसका हकदार नहीं है। जब मशीन आपके पीछे आती है तो ऐसा ही होता है। उसे रोक नहीं सकते।

    'यह कर्मा है देवियों और सज्जनों'

    व्हाइट ने कहा, यह कर्मा है, देवियों और सज्जनों, वह इसके हकदार हैं।" व्हाइट ने आगे कहा, "अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण बात,शक्तिशाली जो रोगन धन्यवाद, अमेरिका।'' जैसे ही उत्साहित समर्थकों ने खुशी मनाई और "यूएसए" के नारे लगाए, ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और अपने कई बच्चों के साथ फ्लोरिडा में अपने मुख्यालय अभियान में मंच पर नजर आए।

    'ऐसी जीत हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी'

    रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति ने आगे कहा, "हम अपने देश को ठीक होने में मदद करने जा रहे हैं। यह एक राजनीतिक जीत है जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी।"