व्हाइट हाउस की सुरक्षा में लगी सेंध, परिसर के गेट से गाड़ी की जबरदस्त टक्कर; जांच में जुटी US सीक्रेट सर्विस
वॉशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस परिसर में लगी गेट पर एक गाड़ी टकरा गई। गाड़ी के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। अमेरिकी गुप्त सेवा प्रमुख संचार एंथोनी गुग्लिल्मी ने जानकारी दी कि इस घटना की जांच की जा रही है। साल 2020 में व्हाइट हाउस स्थित कैपिटल हिल में बड़ी संख्या में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों नें हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया था।

रायटर्स, वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस परिसर के गेट पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी ने गेट पर जबरदस्त टक्कर मार दी। यूएस सीक्रेट सर्विस ने सोमवार (स्थानीय समयानुसार) जानकारी दी कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। अमेरिकी गुप्त सेवा प्रमुख संचार एंथोनी गुग्लिल्मी ने जानकारी दी कि इस घटना की जांच की जा रही है।
घटना के समय व्हाइट हाउस में नहीं थे राष्ट्रपति
सीक्रेट सर्विस के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी के अनुसार, वाहन के चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार रात करीब छह बजे (स्थानीय समयानुसार) व्हाइट हाउस में हुई।
घटना के वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन व्हाइट हाउस में नहीं थे। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना के कारण 15वीं स्ट्रीट और पेंसिल्वेनिया एवेन्यू पर यातायात में देरी हुई।
#WATCH | Washington, DC: A vehicle crashed into a gate of the White House complex on January 8. A driver was taken into custody as 'the cause and manner' of the incident is being investigated, reports Reuters citing the US Secret Service.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/WHt5ilnbWc
— ANI (@ANI) January 9, 2024
नशे में धुत्त व्यक्ति ने बाइडन के काफिले को मारी थी टक्कर
बता दें कि पिछले महीने डेलावेयर के एक व्यक्ति ने नशे में गाड़ी चलाते हुए जो बाइडन के काफिले को टक्कर मार दी थी। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। बता दें कि इस साल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। बताते चलें कि साल 2020 में व्हाइट हाउस स्थित कैपिटल हिल में बड़ी संख्या में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।