Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इजराइल हमले और ईरान को 6 अरब USD जारी करने के बीच कोई संबंध नहीं',निक्की हेली ने की ब्लिंकन के बयान की आलोचना

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 07:54 AM (IST)

    ईरान में बंद पांच अमेरिकी कैदियों के बदले में 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर की धनराशि को देना शामिल था लेकिन शनिवार को हुए इजरायल हमले के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहाइजरायल पर हाल ही में हुए हमास के आतंकवादी हमले और कैदी अदला-बदली सौदे के हिस्से के रूप में ईरान को 6 अरब अमेरिकी डॉलर की रुकी हुई धनराशि जारी करने के बीच कोई संबंध नहीं है।

    Hero Image
    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (बाएं) और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निक्की हेली (फोटो- एएनआई)

    एएनआई, वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार निक्की हेली ने राज्य सचिव एंटनी ब्लिंकन की आलोचना की है और उनकी टिप्पणियों को "गैर-जिम्मेदाराना" बताया है। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लिंकन के उस बयान के बाद यह कहा गया है कि इजरायल पर हाल ही में हुए हमास के आतंकवादी हमले और कैदी अदला-बदली सौदे के हिस्से के रूप में ईरान को 6 अरब अमेरिकी डॉलर की रुकी हुई धनराशि जारी करने के बीच कोई संबंध नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिणी कैरोलिना की पूर्व गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र की पूर्व अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने एनबीसी के "मीट द प्रेस" में मीडिया से बातचीत के दौरान अपने विचार साझा किए। उन्होंने ब्लिंकन की टिप्पणियों का जवाब देते हुए कहा, 'मुझे वास्तव में लगता है कि ब्लिंकन का यह बयान गैर-जिम्मेदाराना था कि 6 बिलियन अमेरिकी डॉलर का यहां कोई महत्व नहीं है।'

    उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के लोगों के प्रति ईमानदार रहें और यह समझें कि हमास और ईरान जानता है कि जब हम बात कर रहे हैं तब वे पैसा इधर उधर कर कर रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि छह बिलियन अमेरिकी डॉलर जारी होने वाला है और यही वास्तविकता है।'

    'ऐसे समय में राजनीति करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण'

    ब्लिंकन ने पहले ईरान के साथ जो बाइडन प्रशासन द्वारा किए गए समझौते की रिपब्लिकन आलोचनाओं का जवाब दिया था, जिसमें ईरान में बंद पांच कैदियों के बदले छह बिलियन अमेरिकी डॉलर धनराशि जारी करना शामिल था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उस धनराशि का उपयोग केवल चिकित्सा आपूर्ति और भोजन जैसे विशिष्ट उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। ब्लिंकन ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग ऐसे समय में राजनीति कर रहे हैं जब बहुत से लोगों की जान चली गई है और इजराइल पर हमले हो रहे हैं।"

    यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: हमास के हमले में 700 इजरायली नागरिकों की मौत, जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने मारे 413 आतंकी