NASA DART Mission: जिस ऐस्टरॉइड से टकराया था अमेरिकी अंतरिक्ष यान, हजारों किलोमीटर में फैला उसका मलबा
नासा के डार्ट अंतरिक्ष यान (Dart Spacecraft) ने जानबूझकर एक ऐस्टरॉइड (Asteroid) को तोड़ा था जिसके बाद अब अंतरिक्ष में हजारों किलोमीटर तक उसका मलबा फैल गया है। एक टेलीस्कोप द्वारा ली गई फोटो में इसका खुलासा हुआ है।
वाशिंगटन, एजेंसी। नासा के डार्ट अंतरिक्ष यान (Dart Spacecraft) ने जानबूझकर एक ऐस्टरॉइड (Asteroid) को तोड़ा था, जिसके बाद अब अंतरिक्ष में हजारों किलोमीटर तक उसका मलबा फैल गया है। एक टेलीस्कोप द्वारा ली गई फोटो में इसका खुलासा हुआ है। मालूम हो कि दोहरा ऐस्टरॉइड पुनर्निर्देशन परीक्षण (DART) अंतरिक्ष यान के माध्यम से नासा ने 26 सितंबर को इस मिशन को अंजाम दिया था, जिसके माध्यम से नासा के एक अंतरिक्ष यान ने डिमोर्फोस (Dimorphos) नामक एक छोटे एस्टराइड से टकराया था। नासा ने इस टेस्ट के माध्यम से पृथ्वी को ऐस्टरॉइड से बचाने का सफलतापूर्ण टेस्ट किया था।
दो दिन बाद मलबे का चला पता
DART अंतरिक्ष यान के ऐस्टरॉइड से टकराने के दो दिन के बाद खगोलविदों (Astronomers) ने चीली स्थित 4.1 मीटर साउदर्न एस्ट्रोफिजिकल रिसर्च (SOAR) टेलीस्कोप के उपयोग से ऐस्टरॉइ की सतह से नष्ट हुई धूल और मलबे के विशाल ढेर का पता लगया है। टेलीस्कोप से ली गई तस्वीर में इसके धूल के निशान साफ तौर पर दिखाई दे रही है।
ऐस्टरॉइड ने छोड़ा मलबा
शोधकर्ताओं ने कहा कि इसकी निगरानी की गई, जिसके दौरान पता चला की डिडिमोस (Didymos) पृथ्वी से काफी दूरी पर है और इसके टकराने के बाद ऐस्टरॉइड ने अपने पीछे 10,000 किलोमीटर के बराबर का मलबा छोड़ा है। Lowell Observatory में शोध करने वाले टेडी करेटा ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि इसके टकराने के बाद के दिनों की तस्वीर को कैप्चर करने में सफल हो पाए हैं।
डेटा का किया जा रहा है विश्लेषण
अमेरिकी नेवल एकेडमी के मैथ्यू नाइट ने कहा कि DART टीम के लिए अब इसके काम का अगला चरण शुरू हो रहा है। इस घटना के अध्ययन में हिस्सा लेने वाले दुनिया भर के पर्यवेक्षकों ने इसके डेटा का विश्लेषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम आने वाले दिनों में इजेक्टा (Ejecta) की निगरानी के लिए SOAR का उपयोग करने की योजना बना रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।