Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Texas Road Accident: टेक्सस में भीषण सड़क हादसा, बस स्टॉप पर SUV कार ने भीड़ को रौंदा; सात की मौत

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 08 May 2023 12:43 AM (IST)

    Texas Road Accident टेक्सस के सिटी बस स्टॉप पर खड़ी भीड़ को एक कार ने रौंद दिया है। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए हैं। दुर्घटना अमेरिकी समयानुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई।

    Hero Image
    Texas Road Accident टेक्सस के सीमावर्ती शहर ब्राउन्सविले में सड़क हादसा।

    टेक्सस, एपी। Texas Road Accident अमेरिका के टेक्सस में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। वके सीमावर्ती शहर ब्राउन्सविले में एक प्रवासी आश्रय स्थल के बाहर सिटी बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे सात लोगों की रविवार को एक वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसयूवी कार ने मारी टक्कर

    ब्राउन्सविले पुलिस अधिकारी मार्टिन सैंडोवल ने कहा कि दुर्घटना अमेरिकी समयानुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई। आश्रय स्थल बिशप एनरिक सैन पेड्रो ओजानम सेंटर के निदेशक विक्टर माल्डोनाडो ने कहा कि उन्होंने दुर्घटना के बारे में कॉल मिलने के बाद सीसीटीवी देखा, जिससे पता लगा कि एक एसयूवी कार ने लोगों को रौंदा है।

    वेनेजुएला के लोग थे खड़े

    सिटी बस स्टॉप आश्रय (Texas Road Accident) से सड़क के पार है और वह चिह्नित नहीं है। माल्डोनाडो ने कहा कि बस स्टॉप पर कोकोई बेंच नहीं था और वहां इंतजार कर रहे लोग साथ में खड़े थे। उन्होंने कहा कि पीड़ितों में ज्यादातर वेनेजुएला के पुरुष थे। हादसे के बाद कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है

    वीडियो में दिखा हादसा

    माल्डोनाडो ने कहा कि वीडियो में हमने देखा कि एसयूवी रेंज रोवर ने बस स्टॉप पर बैठे लोगों को टक्कर मारने के बाद लगभग सौ फीट की दूरी तक उछाल दिया। ब्राउन्सविले में ओजानम आश्रय एकमात्र रात भर खुले रहने वाला आश्रय स्थल है और संघीय हिरासत से हजारों प्रवासियों की रिहाई का प्रबंधन करता है। 

    दुर्घटना की जांच कर रही है पुलिस

    पुलिस ने चालक की पहचान उजागर नहीं की है। समाचार रिपोर्ट के अनुसार, ड्राइवर एक हिस्पैनिक व्यक्ति था।अधिकारी अभी भी इस बात की जांच कर रहे हैं कि दुर्घटना जानबूझकर हुई या दुर्घटनावश हुई। उनके अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि उन्होंने कार को नियंत्रण खोते हुए देखा। उन्होंने कहा कि अप्रवासी आश्रय में रहते हैं जबकि वे स्थायी आवास की प्रतीक्षा करते हैं।