अमेरिकी ड्रोन और रूसी फाइटर जेट में टक्कर के बाद दोनों देश में बढ़ा तनाव, रूस ने अमेरिका के आरोप पर दी सफाई

अमेरिकी वायुसेना के जनरल जेम्स हेकर ने कहा जब रूसी विमान टकराया उस समय हमारा एमक्यू-9 ड्रोन अंतरराष्ट्रीय वायुक्षेत्र में नियमित अभियान पर था। इस टक्कर की वजह से एमक्यू-9 क्रैश हो गया और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।