Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के टेनेसी में हुए विस्फोट में 16 लोगों की मौत, जांच में जुटी एजेंसियां

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 12:52 AM (IST)

    अमेरिका के टेनेसी राज्य में एक भयानक विस्फोट हुआ, जिसमें 16 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई। स्थानीय पुलिस और संघीय एजेंसियां इस घटना की गहराई से जांच कर र ...और पढ़ें

    Hero Image

    टेनेसी विस्फोट में 16 लोगों की मौत। (रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के टेनेसी के गोला-बारूद संयंत्र विस्फोट में 16 लोगों की मौत हुई है। शुक्रवार को हुए इस विस्फोट के बाद मरने वालों की संख्या की पुष्टि हम्फ्रीज काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस ने पहली बार की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले अधिकारियों ने 19 लोगों के लापता होने की बात कही थी। विस्फोट के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाए है। जांचकर्ता साक्ष्य इकट्ठा कर रहे हैं।

    शेरिफ क्रिस डेविस ने कहा कि 16 लोगों के परिवारों को सूचित कर दिया गया था कि उनके प्रियजन मारे गए हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि तलाशी अभियान में किसी के भी जीवित न मिलने के बाद उम्मीद लगभग खत्म हो गई है।

    सेना के लिए विस्फोटकों की आपूर्ति और शोध करने वाली कंपनी एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम्स के संयंत्र में विस्फोट के बाद मलबा 800 मीटर के इलाके में बिखर गया था और 24 किलोमीटर से भी अधिक दूर तक धमाके का असर महसूस किया गया।