Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेक कंपनियों के दिग्गजों को किस बात का है डर? सिक्योरिटी पर खर्च किए 369 करोड़ रुपये; जानें अचानक क्यों बढ़ा रहे सुरक्षा

    टेक्नोलॉजी सेक्टर के दिग्गज अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क हैं। टेक कंपनियों के मालिक अपनी सुरक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं। साल 2024 में दुनिया की 10 सबसे बड़ी टेक फर्म्स ने अपने सीईओ और उनके परिवार की सुरक्षा पर अनुमानित 369 करोड़ रुपये से अधिक पैसे खर्च किए हैं। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग की सुरक्षा पर 221 करोड़ रुपये खर्च हुए।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Mon, 25 Aug 2025 04:57 PM (IST)
    Hero Image
    टेक कंपनियों के दिग्गजों की सुरक्षा पर करोड़ों खर्च (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी सेक्टर में शीर्ष पर बैठे दिग्गज लोग अब सिर्फ अपने बिजनेस की ही चिंता नहीं करते हैं, बल्कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर भी काफी ज्यादा सतर्क हो गए हैं। यही कारण है कि टेक कंपनियों के मालिक अपनी सुरक्षा पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन लोगों के पास अरबों डॉलर की संपत्ति है। साथ ही, बढ़ती सार्वजनिक प्रोफाइल, सामाजिक-राजनीतिक प्रभाव भी उन्हें वैश्विक आलोचना और संभावित हमलों के केंद्र में ला दिया है। इस वजह से टेक कंपनियों के दिग्गज निजी सुरक्षा पर पैसे बहा रहे हैं।

    10 बड़ी कंपनियों के दिग्गज की सुरक्षा पर खर्च हुए करोड़ों रुपये

    साल 2024 में दुनिया की 10 सबसे बड़ी टेक फर्म्स ने अपने सीईओ और उनके परिवार की सुरक्षा पर अनुमानित 369 करोड़ रुपये से अधिक पैसे खर्च किए हैं। इसमें सबसे ज्यादा पैसे मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग और उनके परिवार की सुरक्षा व्यवस्था पर गया है।

    कंपनी ने जकरबर्ग और उनके परिवार की सुरक्षा व्यवस्था पर 221 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसमें उनके पैलो आल्टो स्थित घर की सुरक्षा, यात्रा के दौरान निजी सुरक्षा टीमों की तैनाती, हाई-टेक सर्विलांस और डिजिटल सुरक्षा सेवाएं शामिल हैं।

    जकरबर्ग क्यों हैं निशाने पर?

    जकरबर्ग की सार्वजनिक प्रोफाइल और मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के कारण वे लंबे समय से जन भावनाओं, राजनीतिक आलोचनाओं और निजी हमलों के केंद्र में रहे हैं। फेलबुक पर डेटा गोपनियता, चुनावी हस्तक्षेप और गलत सूचना फैलाने जैसे गंभीर मुद्दों के चलते उनकी सुरक्षा प्राथमिकता बन चुकी है।

    टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स के मालिक एलन मस्क भी सुरक्षा पर खर्च करने के मामले में पीछे नहीं हैं। हालांकि, उनके ऊपर हुए खर्च का पूरा आंकड़ा सार्वजनिक नहीं किया गया है, फिर भी 2023 में टोस्ला ने उनकी सुरक्षा पर 21 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

    कितनी सिक्योरिटी लेकर चलते हैं मस्क?

    एलन मस्क अपनी ही एक प्राइवेट सिक्योरिटी फर्म के जरिए सुरक्षा की व्यवस्था करते हैं और उनके साथ हर समय लगभग 20 बॉडीगार्ड्स रहते हैं। उनके विवादित ट्वीट्स, वैश्विक राजनीति पर टिप्पणियां और विभिन्न देशों के साथ टकराव जैसे कारणों से उन्हें लगातार खतरे का सामना करना पड़ता है।

    अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की सुरक्षा पर कंपनी हर साल लगभग 13 करोड़ रुपये खर्च करती है। हालांकि, अब वे सीईओ नहीं है लेकिन उनकी प्रोफाइल और प्रभाव अब भी वैश्विक स्तर पर बना हुआ है। मौजूदा अमेजन सीईओ एंडी जासी की सुरक्षा पर भी बजट तेजी से बढ़ रहा है।

    एनवीडिया के सीईओ को क्यों है खतरा?

    एनवीडिया के सीईओ जेन्सन हुआंग, जिनकी कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अग्रणी है उनकी सुरक्षा पर 2024 में 29 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। उनकी 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति और वैश्विक नीति में भूमिका उन्हें गंभीर खतरे की श्रेणी में लाती है।

    बैंकिंग क्षेत्र के दिग्गज जेपी मॉर्गन चेस के सीईओ जेमी डाइमोन की सुरक्षा पर भी 2024 में 7.2 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। वहीं पेलांटिर टेक्नोलॉजी के सीईओ एलेक्स कार्प को इजरायल और अमेरिका इमिग्रेशन विभाग के साथ काम करने के कारण जान से मारने की धमकियां मिलती रहती है।

    2024 में हुई थी बड़ी घटना

    2024 में यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना एक बड़ा झटका साबित हुई क्योंकि सोशल मीडिया पर हमलावर को काफी समर्थन मिला था। इसने वैश्विक कॉर्पोरेट दुनिया को सुरक्षा के प्रति और ज्यादा गंभीर बना दिया।

    अब नहीं जाना पड़ेगा कनाडा और अमेरिका, भारतीयों के लिए रूस में नौकरी का खुला ऑफर; इन सेक्टर्स वालों के होंगे मजे