Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tariff War: ट्रंप ने चीन को दिया झटके पर झटका, अमेरिका लगा सकता है 50 फीसदी एक्स्ट्रा टैक्स

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 10:06 PM (IST)

    अमेरिका ने चीन पर एक्स्ट्रा 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। इससे 48 घंटे से पहले अमेरिका ने चीन पर 34 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की थी। चीन ने अमेरिका पर टैरिफ को लेकर एकतरफा कदम उठाने संरक्षणवाद और आर्थिक दादागिरी का आरोप लगाया और टेस्ला सहित अमेरिकी कंपनियों से इस मुद्दे को हल करने के लिए ठोस कार्रवाई का आह्वान किया।

    Hero Image
    अमेरिका ने चीन पर एक्स्ट्रा 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी।(फोटो सोर्स: फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर एक्स्ट्रा 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। इससे 48 घंटे से पहले अमेरिका ने चीन पर 34 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की थी, जिसे ट्रंप ने एक दिन पहले अपने पारस्परिक टैरिफ आदेश के हिस्से के रूप में घोषित किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह 10 प्रतिशत वैश्विक टैरिफ के अतिरिक्त है, जिसके बारे में व्हाइट हाउस ने कहा है कि यह दुनिया भर के सभी नागरिकों पर लागू होता है, जिससे ट्रंप के टैरिफ में चीन का योगदान 94 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

    ट्रंप ने कहा,"मैंने चेतावनी दी थी कि कोई भी देश जो हमारे देश के मौजूदा दीर्घकालिक टैरिफ दुरुपयोग से परे अतिरिक्त टैरिफ जारी करके अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा, उसे तुरंत नए और काफी अधिक टैरिफ का सामना करना पड़ेगा, जो शुरू में निर्धारित टैरिफ से अधिक होंगे। इसलिए, यदि चीन कल, 8 अप्रैल, 2025 तक अपने पहले से ही दीर्घकालिक व्यापार दुरुपयोगों पर 34% की वृद्धि को वापस नहीं लेता है, तो संयुक्त राज्य अमेरिका 9 अप्रैल से प्रभावी रूप से चीन पर 50% का अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। सके अतिरिक्त, हमारे साथ उनकी अनुरोधित बैठकों के संबंध में चीन के साथ सभी वार्ता समाप्त कर दी जाएगी! लेकिन, चीन ने अमेरिका पर लगाए रिकॉर्ड टैरिफ जारी रखा।"

    ट्रंप ने दी चीन को टैरिफ बढ़ाने की धमकी

    इससे पहले ट्रंप ने कहा था,"अगर चीन कल तक (मंगलवार 8 अप्रैल 2025) उनके शुरुआती शुल्कों के जवाब में अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को वापस नहीं लेता है, तो वह बुधवार तक चीनी आयात पर 50 फीसदी टैरिफ लगा देंगे।

    सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ट्रंप ने कहा कि अगर जवाबी शुल्क को वापस नहीं लिया गया तो अमेरिका चीन के साथ सभी बातचीत को खत्म कर देगा। चीन के 34 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले को अमेरिका की घबराहट बताया है।

    टैक्स का दुरुपयोग कर रहा चीन: ट्रंप

    टैरिफ के मामले में चीन को "सबसे बड़ा दुरुपयोगकर्ता" बताया है। ट्रंप ने आगे लिखा,"चीन के बाजार लगातार गिर रहे हैं। इसके बावजूद उसने अपने टैरिफ में 34 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जो कि हास्यास्पद है। चीन ने दशकों से अमेरिका का फायदा उठाया है।

    उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पुराने नेताओं को इसके लिए दोषी ठहराना चाहिए। बता दें कि उन्होंने बिना नाम लिए अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन पर निशाना साधा है। ट्रंप ने आखिर कहा कि हमें फिर से अमेरिका को महान बनाना चाहिए।

    चीन ने अमेरिका पर दादागिरी का आरोप लगाया

    चीन ने अमेरिका पर टैरिफ को लेकर एकतरफा कदम उठाने, संरक्षणवाद और आर्थिक दादागिरी का आरोप लगाया और टेस्ला सहित अमेरिकी कंपनियों से इस मुद्दे को हल करने के लिए ठोस कार्रवाई का आह्वान किया।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने बीजिंग में संवाददाताओं से कहा कि अंतरराष्ट्रीय नियमों पर ''अमेरिका फ‌र्स्ट'' को रखना वैश्विक उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता को नुकसान पहुंचा रहा है। दबाव और धमकियां चीन से निपटने का तरीका नहीं हैं। चीन अपने अधिकारों और हितों की ²ढ़ता से रक्षा करेगा। 

    यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ से तबाह हो जाएगा चीन! एक्सपर्ट का दावा- 2 फीसदी तक गिर जा सकती है GDP

    comedy show banner
    comedy show banner