Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunita Williams: 9 महीने बाद धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, साथी विल्मोर ने क्यों कहा राजनीति जीवन का हिस्सा?

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 10:48 PM (IST)

    Sunita Williams अगले हफ्ते तक अमेरिका दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजेगा। इसके बाद सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर की वापसी होगी। नौ महीने से सुनीता अंतरिक्ष में फंसी हैं। जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने कहा था कि वे अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में तेजी लाना चाहते हैं।

    Hero Image
    जल्द होगी सुनीता विलियम्स की वापसी। ( फाइल फोटो )

    एपी, केप केनवेरल। अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर लगभग नौ महीने से फंसीं नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर के साथ जल्द धरती पर लौटने वाली हैं। दोनों पिछले वर्ष पांच जून को बोइंग के अंतरिक्षयान स्टारलाइनर से आईएसएस पहुंचे थे। मगर स्टारलाइनर में तकनीकी समस्या के कारण उनकी वापसी नहीं हो सकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनीति जीवन का हिस्सा: विल्मोर

    आखिरकार नौ महीने बाद विल्मोर और सुनीता इस महीने के अंत में अंतरिक्ष स्टेशन से लौट सकते हैं। अगले सप्ताह तक उनकी जगह अन्य अंतरिक्षयात्रियों के आईएसएस पहुंचने की उम्मीद है। विल्मोर ने कहा कि राजनीति जीवन का हिस्सा है, लेकिन इसने उनकी और सुनीता की वापसी पर असर नहीं पड़ा।

    ट्रंप ने बाइडन पर साधा निशाना

    हालांकि, 'स्पेसएक्स कैप्सूल' में बदलाव के कारण उनकी वापसी का समय कुछ हफ्ते और बढ़ गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और 'स्पेसएक्स' के मालिक एलन मस्क ने कहा था कि वे अंतरिक्षयात्रियों की वापसी में तेजी लाना चाहते हैं। विलंब के लिए उन्होंने बाइडन प्रशासन को दोषी ठहराया था।

    सुनीता ने एक प्रश्न के उत्तर में मस्क के हाल के उस बयान आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने दो वर्षों में ही अंतरिक्ष स्टेशन को बंद करने की बात कही थी।

    यह भी पढ़ें: किसकी सरकार में असंल के कारोबार को मिला विस्तार, बिना अनुमति के ही तान दिए गए अपार्टमेंट

    यह भी पढ़ें:  क्या ढह जाएगी जेलेंस्की की सेना? अमेरिकी मदद रुकने का यूक्रेन पर क्या पड़ेगा असर