International Space Station: सुनीता विलियम्स की वापसी पर नासा ने दी जानकारी, जानिए कब तक लौटेंगे दोनों अंतरिक्ष यात्री
सुनीता विलियम्स प्रारंभ में केवल आठ दिनों के मिशन पर आईएसएस रवाना हुई थीं। लेकिन अब उनके वापसी की तारीख लगातार बढ़ती जा रही है। नासा ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस धरती पर लाने में अभी और देरी हो सकती है। फिलहाल उनके मार्च के आखिर या फिर अप्रैल तक धरती पर लौटने की संभावना है।
एपी, वॉशिंगटन। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर छह महीने से ज्यादा समय से फंसे नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों की धरती पर वापसी में और देरी होने जा रही है।
भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स प्रारंभ में केवल आठ दिनों के मिशन पर आईएसएस रवाना हुई थीं। उनके साथ अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर भी हैं। लेकिन उनकी वापसी की तारीख आगे बढ़ती जा रही है।
वापसी में विलंब की घोषणा
उनकी यात्रा आठ दिनों से आठ महीने और अब दस महीने की होने जा रही है। नासा ने मंगलवार को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी में विलंब होने की घोषणा की।
दोनों अंतरिक्ष यात्री गत पांच जून को बोइंग के अंतरिक्ष यान स्टारलाइनर से आईएसएस पहुंचे थे। लेकिन नासा ने बाद में स्टारलाइनर को मानव यात्रा के लिए अनुपयुक्त घोषित कर दिया था, जिसके बाद वह खाली धरती पर लौट आया था।
स्पेसएक्स से वापसी की थी उम्मीद
इसके बाद अगले वर्ष फरवरी में स्पेसएक्स के कैप्सूल से धरती पर लौटने की जानकारी सामने आई थी। लेकिन अब मार्च के आखिर या फिर अप्रैल तक उनके धरती पर लौटने की संभावना है। क्योंकि नासा ने उनको वापस लाने वाले अंतरिक्षयान की लॉन्चिंग में विलंब होने की जानकारी दी है।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार, अंतरिक्ष स्टेशन से विलियम्स और विल्मोर को लाने के लिए वहां नए अंतरिक्षयात्रियों को भेजने की जरूरत होती है। अगले मिशन की लां¨चग को आगे बढ़ा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।