Earthquake: अमेरिका के पश्चिमी तट पर जोरदार भूकंप, चीन के शिजांग में भी कांपी धरती
Earthquake अमेरिका के पश्चिमी तट पर जोरदार भूकंप की खबर है जहां 6.0 की तीव्रता से धरती कांपी। भूकंप का केंद्र ओरेगन राज्य के बैंडन शहर से 173 मील (279 किलोमीटर) दूर था। हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं चीन के शिजांग में भी 4.5 तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

एजेंसी, वाशिंगटन। अमेरिका के पश्चिमी तट पर गुरुवार को एक शक्तिशाली भूकंप आया। हालांकि, सुनामी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। समाचार एजेंसी एएफपी ने अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के हवाले से बताया कि 6.0 तीव्रता का भूकंप प्रशांत महासागर के नीचे एक फॉल्टलाइन पर आया, जो ओरेगन राज्य के बैंडन शहर से 173 मील (279 किलोमीटर) दूर है।
एपी के अनुसार 75 से अधिक लोगों ने भूकंप से हल्की कंपन महसूस होने की सूचना दी, जिसका केंद्र ओरेगन के छोटे से शहर बैंडन से लगभग 173 मील दूर था। हालांकि, राहत की बात यह है कि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
ब्लैंको फ्रैक्चर जोन में भूकंप आम
वाशिंगटन राज्य के आपातकालीन प्रबंधन अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि कैस्केडिया सबडक्शन जोन के पास 6.0 तीव्रता का भूकंप आना डरावना हो सकता है, लेकिन बुधवार को आया भूकंप ब्लैंको फ्रैक्चर जोन में था, जहां भूकंप आना आम बात है।
कैस्केडिया सबडक्शन जोन तट से कुछ ही दूर 600 मील लंबा (965 किलोमीटर) फॉल्ट है, जो उत्तरी कैलिफोर्निया से ब्रिटिश कोलंबिया तक फैला हुआ है। इस क्षेत्र में 300 से अधिक वर्षों से टेक्टोनिक तनाव जमा हो रहा है और भूकंप वैज्ञानिकों का कहना है कि यह कभी भी टूट सकता है, जिससे महाभूकंप और सुनामी आ सकती है।
चीन के शिजांग में भी कांपी धरती
इधर, चीन के शिजांग में भी भूकंप की खबर है। एएनआई ने नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के हवाले से बताया कि गुरुवार सुबह चीन के शिजांग में रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के अनुसार, भूकंप सुबह 7:02 बजे (आईएसटी) आया।
EQ of M: 4.5, On: 31/10/2024 07:02:45 IST, Lat: 29.76 N, Long: 92.17 E, Depth: 110 Km, Location: Xizang.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) October 31, 2024
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/PEEVyW02Ai
एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र अक्षांश 29.76 उत्तर और देशांतर 92.17 पूर्व में 110 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने X पर पोस्ट कर बताया, 'भूकंपीय तीव्रता का माप: 4.5, दिनांक: 31/10/2024, 07:02:45 IST, अक्षांश: 29.76 उत्तर, देशांतर: 92.17 पूर्व, गहराई: 110 किमी, स्थान: ज़िज़ांग।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।