अमेरिका में स्टील कोकिंग प्लांट में धमाका, मजदूर बोले- ऐसा लगा जैसे बिजली गिरी; 1 की मौत
पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग के पास एक स्टील कोकिंग प्लांट में विस्फोट से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और कई घायल हो गए। दर्जनों लोग मलबे में फंस गए हैं जिन्हें बचाने के लिए आपातकालीन कर्मी जुटे हुए हैं। विस्फोट के कारण मोनोंघेला घाटी में धुआं छा गया। एलेघेनी काउंटी की आपातकालीन सेवाओं के अनुसार विस्फोट में दो अन्य लोग लापता हैं।

जेएनएन, क्लेरटन। पेंसिल्वेनिया में पिट्सबर्ग के निकट एक स्टील कोकिंग प्लांट में सोमवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए या मलबे में फंस गए है। आपातकालीन कर्मी उन्हें बचाने के लिए जुटे हैं।
विस्फोट के कारण मोनोंघेला घाटी में दोपहर के समय आसमान में धुआं छा गया। यह क्षेत्र एक सदी से भी अधिक समय से इस्पात का केंद्र रहा है। एलेघेनी काउंटी की आपातकालीन सेवाओं की प्रवक्ता केसे रीगनर ने बताया कि विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य के लापता होने की आशंका है।
घायलों का चल रहा इलाज
रीगनर ने बताया कि कई अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। एलेघेनी काउंटी आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि संयंत्र में आग स्थानीय समानुसार सुबह करीब 10:51 बजे लगी। विस्फोट से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने निवासियों से घटनास्थल से दूर रहने को कहा ताकि आपातकालीन कर्मचारी तुरंत कार्रवाई कर सकें।
घटनास्थल के पास एक निर्माण मजदूर ने बताया कि दुर्घटना के समय ऐसा लगा जैसे बिजली गिरी हो। रीगनर ने बताया कि दर्जनों लोग घायल हुए हैं और काउंटी स्थानीय आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों द्वारा उपलब्ध कराई गई एम्बुलेंस के अलावा 15 अन्य एम्बुलेंस मौके पर तैनात किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।