Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएस में हनुमान की 25 फीट ऊंची मूर्ति बनकर तैयार

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Sun, 14 Jun 2020 10:00 AM (IST)

    एक स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि काले ग्रेनाइट के एक ठोस ब्लॉक से मूर्ति नक्काशी की गई है और इसे बनाने में पूरे एक साल का समय लगा है।

    यूएस में हनुमान की 25 फीट ऊंची मूर्ति बनकर तैयार

    डेलावेयर, एएनआइ। यूएस के डेलावेयर में हिंदू भगवान हनुमान की 25 फीट ऊंची मूर्ति बनाई गई है। यह देश में किसी हिंदू भगवान की सबसे ऊंची मूर्ति है। एक स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि काले ग्रेनाइट के एक ठोस ब्लॉक से मूर्ति की नक्काशी की गई है और इसे बनाने में पूरे एक साल का समय लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेलावेयर पब्लिक मीडिया ने हैकेसिन में हिंदू मंदिर एसोसिएशन के अध्यक्ष पाटीबंद सरमा के हवाले से कहा, "कारीगरों द्वारा निर्धारित प्रारूप में मूर्ति का निर्माण होने के बाद मंदिर इसे में स्थापित कर दिया जाता है। इसके बाद पंडितों द्वारा 5 से 10 दिनों में अनुष्ठान किया जाता है जिसमें ज्यादातर अग्नि प्रसाद और अन्य अनुष्ठान शामिल हैं।"

    उन्होंने बताया कि प्रतिमा की उचित स्थापना के लिए, यन्त्र प्रतिष्ठा और प्राण प्रतिष्ठा की जाती है। लेकिन कोरोनो वायरस महामारी के बीच इन समारोहों के दौरान बहुत अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे। न्यू कैसल में स्पीरिट चर्च में आवर लेडी क्वीन ऑफ पीस मूर्ति के बाद डेलावेयर में हनुमान की प्रतिमा दूसरी सबसे बड़ी धार्मिक मूर्ति है।

    500 करोड़ की लागत से कंबोडिया में बनेगा पांचवां धाम

    कंबोडिया में भगवान शिव की मूर्ति बनाई जाएगी। 500 करोड़ की लागत से भगवान शिव की 180 फीट ऊंची मूर्ति के साथ कंबोडिया में पांचवां धाम स्थापित किया जाएदी। भारत में शंकराचार्य द्वारा लगभग 1400 साल पहले द्वारका, बद्रीनाथ, जगन्नाथपुरी और रामेश्वरम की स्थापना के बाद, अब पांचवां धाम देश की सीमाओं से दूर होगा। इस पर बात करते हुए आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि पूर्वी एशिया में सनातन हिंदू संस्कृति और धर्म के प्रचार-प्रसार में कंबोडिया में बनने जा रहा धाम अहम भूमिका निभाएगा। यहां शिव की विशाल मूर्ति के साथ-साथ गणेश और बुद्ध की भी मूर्तियां स्थापित की जाएंगी।