Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेसएक्स ने फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से लॉन्च किया रॉकेट, एलन मस्क ने जारी किया बयान

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 20 Feb 2025 03:00 AM (IST)

    स्पेसएक्स ने फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से रॉकेट लॉन्च किया। स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि यह पहली बार है कि कोई रॉकेट एक देश से उड़ान भरकर अंतरिक्ष में गया और दूसरे देश में उतरा है। स्पेसएक्स ने फ्लोरिडा के तट से अंतरिक्ष में राकेट लांच करके और दूसरे देश में राकेट बूस्टर उतारकर इतिहास रच दिया।

    Hero Image
    स्पेसएक्स ने फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से लॉन्च किया रॉकेट (फोटो- एक्स)

     एएनआइ, फ्लोरिडा। स्पेसएक्स ने फ्लोरिडा के तट से अंतरिक्ष में रॉकेट लांच करके और दूसरे देश में रॉकेट बूस्टर उतारकर इतिहास रच दिया। फाक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को हुए इस मिशन में पहली बार फॉल्कन 9 को बहामास के तट पर ड्रोनशिप पर उतारा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि यह पहली बार है कि कोई रॉकेट एक देश से उड़ान भरकर अंतरिक्ष में गया और दूसरे देश में उतरा है! फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से प्रक्षेपित होने के लगभग आठ मिनट बाद फॉल्कन 9 का प्रथम चरण बूस्टर अटलांटिक महासागर में बहामास के तट पर तैनात ''जस्ट रीड द इंस्ट्रक्शन्स'' ड्रोनशिप पर उतरा।

    स्पेसएक्स ने जारी किया बयान

    स्पेसएक्स ने कहा कि बहामास में उतरने से फॉल्कन 9 को फ्लोरिडा स्पेस कोस्ट से प्रक्षेपित करके अपने प्रदर्शन बेहतर करने में मदद मिलेगी। दक्षिण-पूर्व की ओर प्रक्षेपण करने से स्पेसएक्स को अतिरिक्त उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करने में सहायता मिलेगी, साथ ही रॉकेटों को फ्रैम2 जैसे मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशनों को प्रक्षेपित करने में भी सहायता मिलेगी।

    डीओजीई ने एक अनुबंध पर आठ अरब डॉलर बचाने का किया दावा

    अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के एलन मस्क की अगुआई वाले डिपार्टमेंट आफ गवर्नमेंट एफिसिएंसी (डीओजीई) ने सोमवार को ऐसी सरकारी अनुबंधों की सूची प्रकाशित की जिन्हें निरस्त कर दिया गया है। विभाग ने वेबसाइट पर दावा किया कि सूचीबद्ध चीजों से 16 अरब डालर की बचत हुई। जबकि एक निरस्त अनुबंध जो आठ अरब डॉलर का दर्शाया गया था, वह वास्तव में 80 लाख डालर का था।

    सूचीबद्ध चीजों के देखने से प्रतीत होता है कि डीओजीई ने अनुबंध राशियों को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर बताया है। संघीय डाटाबेस की गहन जांच से पता चला कि इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट एजेंसी के लिए एक अनुबंध का हालिया संस्करण 80 लाख डॉलर का था, न कि आठ अरब डॉलर का।

    धनराशि शुरुआत में आठ अरब डॉलर दर्शाई गई थी

    हालांकि सितंबर, 2022 में स्वीकृत अनुबंध की धनराशि शुरुआत में आठ अरब डॉलर दर्शाई गई थी, लेकिन ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद इस वर्ष 22 जनवरी को इसके आंकड़े संशोधित कर 80 लाख डॉलर कर दिए गए थे। डीओजीई की वेबसाइट ने भी हालांकि बुधवार सुबह बचत राशि में सुधार कर इसे 80 लाख डॉलर कर दिया।