SpaceX ने तीन साल के बाद लॉन्च किया पहला फाल्कन हेवी मिशन, जानें क्या है खासियत
SpaceX ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। SpaceX ने तीन साल के बाद पहला फाल्कन हेवी मिशन (Falcon Heavy mission) लॉन्च किया है। एलन मस्क की कंपनी के लिए ये मिशन काफी अहम हैं। ये दुनिया के सबसे शक्तिशाली रॉकेट है।

फ्लोरिडा, एजेंसी। एलन मस्क की कंपनी स्पेस-X ने 2019 के बाद फ्लोरिडा से फाल्कन हेवी मिशन को लॉन्च किया है। जानकारी के अनुसार, स्पेस-X ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली रॉकेट को मंगलवार को पहली बार लान्च किया है।
क्या है फाल्कन हेवी मिशन?
दरअसल, रॉकेट को फ्लोरिडा में स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से सुबह 9:41 बजे लॉन्च किया गया। जो यूएसएसएफ-44 नाम के एक खुफिया मिशन में अमेरिकी सेना के लिए उपग्रहों को अंतरिक्ष में ले जाएगा। ये दुनिया के तीन फाल्कन 9 बूस्टर में शामिल हैं।
जून 2019 के बाद किया गया मिशन लॉन्च
बता दें कि इस फाल्कन हेवी मिशन को जून 2019 के बाद लॉन्च किया गया है। जो एलन मस्क की कंपनी के लिए एक अहम मुकाम साबित हुआ है। स्पेसएक्स के अनुसार, स्पेस फोर्स द्वारा सालों से टाला गया था।
यह भी पढ़ें- SpaceX Licence: वैश्विक फर्मों ने भारतीय अंतरिक्ष में दिखाई दिलचस्पी, मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने मांगा लाइसेंस
6 फरवरी 2018 को लॉन्च हुआ था पहला मिशन
उल्लेखनीय है कि स्पेसएक्स ने 6 फरवरी 2018 को 3:45 बजे फाल्कन हेवी का पहला मिशन लॉन्च किया था। ये रॉकेट स्पेस-X के संस्थापक एलन मस्क की एक टेस्ला रोडस्टर कार को एक डमी पेलोड के रूप में लेकर गया था।
कपंनी को अपने तीन मिशन में नहीं मिल पाई सफलता
बता दें कि पहले भी स्पेसएक्स ने रॉकेट के तीनों बूस्टर को जमीन और समुद्र में लैंडिंग पैड पर वापस लाने का प्रयास किया है, ताकि फ्यूचर के मिशनों पर उनका द्वारा नया प्रयोग किया जा सके। हालांकि, कंपनी को अभी तक अपने तीनों मिशनों के दौरान सफलता नहीं मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।