Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US: न्यायाधीश ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट, घर से 47 हथियार के साथ 26 हजार से अधिक राउंड गोला-बारूद बरामद

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 12 Aug 2023 04:21 PM (IST)

    दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक न्यायाधीश के घर से 47 हथियार और 26 हजार से अधिक राउंड गोला-बारूद जब्त किए गए। न्यायाधीश पर शुक्रवार को अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया गया था। न्यायाधीश ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद अपने अदालत के क्लर्क को भी संदेश के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी ।

    Hero Image
    न्यायाधीश ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट, घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद।

    कैलिफोर्निया, एपी। दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक न्यायाधीश के घर से 47 हथियार और 26,000 से अधिक राउंड गोला-बारूद जब्त किए गए। न्यायाधीश पर शुक्रवार को अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। मालूम हो कि न्यायाधीश ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद अपने अदालत के क्लर्क को भी संदेश के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी की हत्या के बाद क्लर्क को भेजा था संदेश

    अभियोजन पक्ष ने कोर्ट में बताया कि ऑरेंज काउंटी सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश जेफरी फर्ग्यूसन ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद अपने क्लर्क को एक संदेश भेजा था, जिसमें कहा था कि मैंने अपनी पत्नी को अभी-अभी गोली मारी है। मैं कल नहीं रहूंगा। मैं हिरासत में रहुंगा, जिसका मुझे खेद है। अभियोजन ने बताया कि हथियार कानूनी तौर पर उनके पास हैं। हालांकि, उनके नाम पर पंजीकृत एक राइफल अभी भी गायब है।

    पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद

    वहीं, ऑरेंज काउंटी जिला अटॉर्नी के कार्यालय ने अदालत में इस मामले में अपनी रिपोर्ट दाखिल की है, जिसमें कहा गया है कि  फर्ग्यूसन और उनकी पत्नी शेरिल फर्ग्यूसन तीन अगस्त को एक रेस्तरां में गए थे, जहां पर दोनों में कहा सुनी हो गई। हालांकि, घर आने के बाद भी दोनों के बीच बहस जारी रही। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान पत्नी ने कहा कि तुम मुझपर असली बंदूक क्यों नहीं तानते हो, जिसके जवाब में उसने पिस्तौल निकाल कर उसकी छाती में गोली मार दी।

    गिरफ्तार के बाद किया गया रिहा

    दस्तावेज में कहा गया है कि न्यायाधीश के बेटे ने आपातकालीन फोन नंबर 911 पर कॉल कर बताया कि उसके पिता बहुत अधिक शराब पी रहे थे, जिसके कारण उन्होंने उसकी मां को गोली मारकर हत्या कर दी। मालूम हो कि 72 वर्षीय फर्ग्यूसन को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। हालांकि, एक दिन बाद उसे रिहा कर दिया गया। इस मामले में एक सितंबर को उस पर मुकदमा चलाया जाएगा।