Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US की एअरलाइन स्काईवेस्ट की सभी उड़ानों पर लगी रोक, तकनीकी खराबी के कारण लिया गया फैसला

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 12:00 PM (IST)

    तकनीकी खराबी के कारण अमेरिकी एयरलाइन स्काईवेस्ट की सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गईं। अमेरिका की सबसे बड़ी क्षेत्रीय एयरलाइन ने शुक्रवार रात तकनीकी समस्या की सूचना दी। एहतियात के तौर पर उड़ानों को रोकने का निर्णय लिया गया। स्काईवेस्ट ने कहा कि समस्या ठीक हो गई है और सामान्य परिचालन फिर से शुरू करने के लिए काम किया जा रहा है।

    Hero Image
    तकनीकी खराबी के कारण स्काईवेस्ट एयरलाइन की उड़ानें रुकीं। (सांकेतिक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी एअरलाइन स्काई वेस्ट की सभी उड़ानों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। खबर है कि तकनीकी खराबी के कारण ये फैसला लिया गया है। अमेरिका की सबसे बड़ी क्षेत्रीय एयरलाइन ने बताया कि शुक्रवार रात एक तकनीकी समस्या सामने आई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एहतियात के तौर पर इस एअरलाइन की सभी उड़ानों को फिलहाल रोक दिया गया है। अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन के अनुसार, स्काईवेस्ट के अनुरोध पर 0149 GMT पर उड़ान रोकने की सलाह जारी की गई और 0210 GMT पर रद कर दी गई।

    सामने आया एअरलाइन का बयान

    बता दें कि इस संबंध में एअरलाइन की ओर से बयान भी जारी किया गया है। बयान में बताया गया कि स्काईवेस्ट में आज शाम एक संक्षिप्त तकनीकी समस्या आई, जिसे अब ठीक कर लिया गया है।

    बयान में आगे कहा गया कि सभी प्रणालियों को बहाल कर दिया गया है और हम सामान्य परिचालन फिर से शुरू करने के लिए किसी भी देरी को कम करने के लिए काम कर रहे हैं।

    बड़ी एअरलाइन कंपनी है स्काई वेस्ट

    गौरतलब है कि सेंट जॉर्ज, यूटा स्थित स्काईवेस्ट यूनाइटेड एअरलाइंस, डेल्टा एअरलाइंस, अमेरिकन एअरलाइंस और अलास्का एअरलाइंस के लिए उड़ानें संचालित करती है। (समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)