Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shooting In America: इंडियानापोलिस के रेस्तरां में हुई गोलीबारी, एक की मौत, पांच अन्य घायल

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 19 Feb 2024 03:38 PM (IST)

    Shooting In America अमरीका के इंडियाना प्रान्त की राजधानी इंडियानापोलिस में दो समूहों के बीच झगड़े में गोलीबारी की स्थिति पैदा हो गई। जिसके बाद रेस्तरां के अंदर और बाहर गोलियां चलाई गईं। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। समाचार रिपोर्टों से इसकी जानकारी मिली। घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

    Hero Image
    अमरीका के इंडियानापोलिस में हुई गोलीबारी (प्रतिकात्मक फोटो)

    पीटीआई, इंडियानापोलिस। Shooting In America: अमरीका के इंडियाना प्रान्त की राजधानी इंडियानापोलिस में सोमवार सुबह एक वफल हाउस रेस्तरां में गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। समाचार रिपोर्टों से इसकी जानकारी मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडियानापोलिस मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग ने कहा कि अधिकारियों ने रात करीब 12:30 बजे लिनहर्स्ट ड्राइव पर रेस्तरां में गोलीबारी की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी। पुलिस को बंदूक की गोली से घायल छह पीड़ित मिले। एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई जबकि दूसरी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। डब्ल्यूटीएचआर-टीवी ने बताया कि तीन पुरुषों और एक महिला की हालत अब स्थिर है।

    पुलिस इस मामले की कर रही है जांच 

    डब्ल्यूटीएचआर की रिपोर्ट के अनुसार, लोगों के दो समूहों के बीच झगड़े के बाद रेस्तरां के अंदर और बाहर गोलियां चलाई गईं। गोलीबारी के तुरंत बाद कोई गिरफ्तारी नहीं हुई क्योंकि पुलिस ने जांच जारी रखी।

    यह भी पढ़ें- Papua New Guinea Violence: पापुआ न्यू गिनी में बड़ा नरसंहार, आदिवासी हिंसा में 53 लोगों की गोली मारकर हत्या