Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लोरिडा में इमारत गिरने में मरने वालों की संख्या 12 हुई, 149 अभी लापता, घटनास्थल पर जाएंगे बाइडन

    फ्लोरिडा के समुद्र किनारे बसे सर्फसाइड शहर में छह दिन पहले 12 मंजिला इमारत के ढहने के बाद राहत कार्य अभी भी चल रहा है। अब तक यहां मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। 149 लोग लापता हैं।

    By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Wed, 30 Jun 2021 04:10 PM (IST)
    Hero Image
    फ्लोरिडा में 12 मंजिला इमारत के ढहने के बाद राहत कार्य अभी भी चल रहा है।

    फ्लोरिडा, रायटर/एपी। फ्लोरिडा के समुद्र किनारे बसे सर्फसाइड शहर में छह दिन पहले 12 मंजिला इमारत के ढहने के बाद राहत कार्य अभी भी चल रहा है। अब तक यहां मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। 149 लोग लापता हैं लापता लोगों के बचने की संभावना बहुत कम रह गई है। पुलिस मलवे में शवों की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मियामी डेड काउंटी की मेयर डेनिएला लेविन कावा ने बताया कि राहत कार्य के दौरान एक मृत व्यक्ति का शव और मिला है। मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। अमेरिका के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी इमारत के अचानक ढहने का पहला मामला है। इस इमारत को लेकर पहली बार 2018 में इंजीनियरिंग रिपोर्ट में कमी बताई गई थी। अप्रैल 2021 में इस इमारत में रहने वाले लोगों को आगाह भी किया गया था।

    फ्लोरिडा के आपातकालीन प्रबंधन के निदेशक केविन गुथेरी ने बताया कि संघीय सरकार से राहत कार्य में टीम बढ़ाने के लिए अनुरोध किया गया है। विशेषज्ञ इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या छह दिन बाद भी किसी के जीवित होने के संकेत मिल रहे हैं। इजरायल और मैक्सिको से भी विशेषज्ञ बुलाए गए हैं। व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल गुरुवार को सर्फसाइड पहुंचेंगे।

    मियामी-डेड काउंटी की मेयर डेनिएला लेविन कावा ने बताया कि वह और उनके कर्मचारी इंजीनियरिंग, निर्माण एवं भूविज्ञान विशेषज्ञों तथा अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे ताकि भवन सुरक्षा मुद्दों की समीक्षा की जाए। यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसा हादसा दोबारा ना हो। स्टेट अटॉर्नी कैथरीन फर्नांडीज रुंडले ने भी इस हादसे की 'ग्रैंड ज्यूरी' जांच का आश्वासन दिया है।

    गवर्नर रॉन डेसैन्टिस ने छह दिन पहले ढही इमारत के मलबे में लोगों की खोज जारी रखने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि हम खोज बंद नहीं करने जा रहे हैं। जब तक लोगों का पता नहीं चल जाता तब तक वह लापता हैं और हमें लापता लोगों की तलाश करनी है। उन्‍होंने कहा कि हमने उम्मीद नहीं खोई है।