Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SCO Summit: एससीओ शिखर सम्‍मेलन से तय होगी यूक्रेन युद्ध की दिशा, ताइवान के मुद्दे पर भी साफ हो सकती है तस्‍वीर

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2022 08:59 PM (IST)

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की गुरुवार को अपने-अपने सहयोगी देशों के नेताओं से मिलकर यूक्रेन युद्ध को लेकर नई पेशबंदी करेंगे। दोनों की मुलाकातों में यूक्रेन युद्ध और उससे उत्पन्न प्रभाव बातचीत के मुख्य मुद्दे होंगे।

    Hero Image
    शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन से तय होगी यूक्रेन युद्ध की तस्‍वीर...

    कीव, एजेंसी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की गुरुवार को अपने-अपने सहयोगी देशों के नेताओं से मिलकर यूक्रेन युद्ध को लेकर नई पेशबंदी करेंगे। दोनों की मुलाकातों में यूक्रेन युद्ध और उससे उत्पन्न प्रभाव बातचीत के मुख्य मुद्दे होंगे। उज्बेकिस्तान की राजधानी समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन के दौरान होने वाली पुतिन की बातचीत काफी हद तक यूक्रेन युद्ध का भविष्य भी तय करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शी चिनफ‍िंग से पहली मुलाकात

    इस बीच अमेरिका ने चीन से अनुरोध किया है कि यूक्रेन युद्ध को लेकर वह रूस का किसी तरह का समर्थन न करे। 24 फरवरी को शुरू हुए युद्ध के दौरान पुतिन की चीन के राष्ट्रपति शी चिनफ‍िंग से यह पहली मुलाकात होगी। एससीओ सम्मेलन से इतर होने वाली दोनों नेताओं की मुलाकात में पश्चिमी देशों के खिलाफ साझा रणनीति पर विचार किया जाएगा।

    ताइवान मसले पर भी चर्चा संभव

    समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें यूक्रेन युद्ध के साथ ही ताइवान मसले पर भी चर्चा होने की संभावना है। दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन युद्ध पर चर्चा होने की रूसी राष्ट्रपति के विदेशी मामलों के सलाहकार ने पुष्टि की है। जबकि कीव में सड़क हादसे में चोटिल होने के बावजूद राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का यूरोपीय यूनियन (ईयू) की प्रमुख उर्सला वान डेर लियेन से मिलने का कार्यक्रम है।

    यूक्रेन के साथ खड़े रहने का एलान

    यूरोपीय यूनियन (ईयू) की प्रमुख उर्सला ने पूर्व की भांति यूक्रेन के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े रहने का एलान किया है। कहा है कि हम देखेंगे कि किन तरीकों से यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को प्रगति की राह पर आगे बढ़ा सकते हैं।

    यूक्रेन में रूसी सेना के हमले जारी

    यूक्रेन युद्ध में पूर्वी और दक्षिणी भागों में पीछे हटने के बावजूद रूसी सेना के हमले जारी हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार जेलेंस्की के जन्मस्थान क्रीवी रीह के नजदीक बने बांध पर रूसी सेना सात मिसाइलें दागीं, इससे बांध की दीवार को हुए नुकसान के बाद निचले इलाके में पानी भर जाने से 100 से ज्यादा घरों और उनमें रहने वालों को खतरा पैदा हो गया है।

    ज्यादा सैन्य मदद की मांग

    राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया है कि बीते 24 घंटों में रूसी सेना के मिसाइल हमलों में दो नागरिक मारे गए हैं और 14 घायल हुए हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की हफ्ते भर से कम की लड़ाई में अपनी सेना के करीब 400 छोटे-बड़े ठिकानों पर कब्जे से उत्साहित हैं। उन्होंने कहा है कि हमारे योद्धाओं ने अपनी वीरता से असंभव को संभव कर दिखाया है। जेलेंस्की ने सहयोगी देशों से और ज्यादा सैन्य मदद की मांग की है जिससे वह अपने देश की जमीन को रूसी सेना के कब्जे से पूरी तरह से मुक्त करा सकें।