Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ukraine War: यूक्रेन के विनित्सिया शहर में रूस ने दागी मिसाइल; 23 की मौत 100 से ज्‍यादा घायल, उठे सवाल तो सफाई दी

    Russia Ukraine War यूक्रेन पर रूस के हमले जारी हैं। रूस ने गुरुवार को यूक्रेन के विनित्सिया शहर पर मिसाइल हमले किए जिसमें कुल 23 लोग मारे गए जबकि 100 से ज्यादा घायल हुए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस को आतंकी राष्‍ट्र बताया है।

    By Krishna Bihari SinghEdited By: Updated: Sat, 16 Jul 2022 05:01 AM (IST)
    Hero Image
    खार्किव में रूसी मिसाइल हमले के बाद ट्रामवे ट्रैक की मरम्मत करते कर्मचारी। (Photo by AFP)

    मास्को, रायटर। यूक्रेन के विनित्सिया शहर में गुरुवार को हुए मिसाइल हमले पर रूस ने सफाई दी है। रूस का कहना है कि जिस इमारत को निशाना बनाया गया, वहां पर यूक्रेन के सैन्य अधिकारी प्राप्त हुई विदेशी सैन्य सामग्री के वितरण और तैनाती पर बैठक कर रहे थे। जबकि यूक्रेन ने कहा है कि जिस भवन को निशाना बनाया गया वह सांस्कृतिक केंद्र था जिसमें फिलहाल सरकारी सेवाओं से अवकाश प्राप्त बुजुर्ग रह रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

    हमले की चपेट में कई इमारतों के आने से कुल 23 लोग मारे गए जबकि 100 से ज्यादा घायल हुए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस को आतंकी राष्ट्र बताते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से उस पर और ज्यादा प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है। कहा है कि घायलों की जो दशा है उसके मद्देनजर मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

    निप्रो शहर पर भी मिसाइल हमले

    रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन के निप्रो शहर पर भी मिसाइल हमले किए जिसके बाद कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 15 घायल हो गए। क्षेत्रीय गवर्नर वैलेंटाइन रेजिनचेंको (Valentyn Reznychenko) ने अपने फेसबुक पेज पर कहा- मिसाइलें एक औद्योगिक संयंत्र और उसके बगल में एक व्यस्त सड़क पर गिरीं। इस रूसी हमले ने तीन लोगों की जान ले ली जबकि अन्य 15 घायल हो गए।

    यूक्रेन की प्रथम महिला का मार्मिक संदेश

    विनित्सिया में रूसी मिसाइल हमले में मारी गई चार साल के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की पत्नी ओलेना ने ट्वीट किया- वह उस बच्ची को याद कर रही हैं, जो क्रिसमस पर लाचार बच्चों के उस समूह में शामिल थी जिसने ईसा मसीह की प्रतिमा पर पेंट किया था। उस समूह की गतिविधियों का वीडियो साझा करते हुए ओलेना ने लिखा-उस बच्ची को इसमें जिंदा देखें।

    पूर्वी यूक्रेन में ब्रिटिश राहतकर्मी की मौत

    पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादियों की कैद में ब्रिटिश राहतकर्मी की मौत होने की खबर है। पाल उरे नाम का यह राहतकर्मी द प्रेसीडियम नेटवर्क नाम की चैरिटी संस्था के लिए कार्य करता था और पूर्वी यूक्रेन में पीडि़त लोगों की मदद कर रहा था। उसी दौरान वह अलगाववादियों ने उसे पकड़ लिया। लंदन में ब्रिटिश सरकार ने रूसी राजदूत को तलब कर राहतकर्मी की मौत पर जवाब मांगा है।