रूस ने दूसरे दिन भी दागी क्रूज और हाइपरसोनिक मिसाइलें, यूक्रेन का दावा लड़ाई में मारे गए 14,700 रूसी सैनिक
रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उसने यूक्रेन में हमले के लिए लगातार दूसरी बार लंबी दूरी की हाइपरसोनिक और क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया है। यह हमला काला सागर तट पर मौजूदा यूक्रेन के ईंधन डिपो पर किया गया...

मास्को, एपी। रूसी सेना ने लगातार दूसरे दिन लंबी दूरी की हाइपरसोनिक और क्रूज मिसाइलों से यूक्रेनी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। रूसी रक्षा मंत्रालय (Russian Defense Ministry) के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव (Igor Konashenkov) ने रविवार को कहा कि सेना ने किंझाल हाइपरसोनिक मिसाइल (Kinzhal Hypersonic Missile) से काला सागर तट पर यूक्रेन के ईंधन डिपो पर हमला किया है। यूक्रेन का यह ईंधन डिपो मायकोलेव (Mykolaiv) बंदरगाह के पास कोस्तियनतिनिवका (Kostiantynivka) में मौजूद है।
यूक्रेन पर पहली बार किंझल मिसाइलों का इस्तेमाल
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने यूक्रेन पर हमले के लिए लगातार दूसरे दिन किंझल मिसाइल का इस्तेमाल किया। मालूम हो कि यह मिसाइल ध्वनि से 10 गुना ज्यादा रफ्तार से दो हजार किलोमीटर दूरी तक मौजूद दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त कर सकती है। एक दिन पहले ही रूसी सेना की ओर से पश्चिमी यूक्रेन के कार्पेथियन में डिलियाटिन के आयुध डिपो पर किंझल मिसाइल से हमला किए जाने का दावा किया गया था। रूस की ओर से पहली बार किंझल मिसाइलों का युद्ध में इस्तेमाल किया गया था।
मजबूती से लड़ रहीं यूक्रेन की सेनाएं
रूसी रक्षा मंत्रालय (Russian Defense Ministry) के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव (Igor Konashenkov) ने बताया कि ईंधन डिपो पर हमले में कैस्पियन सागर से रूसी युद्धपोतों से छोड़ी गई कलिब्र क्रूज मिसाइलें भी शामिल थीं। वहीं ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि यूक्रेन की सेनाएं मजबूती से लड़ाई लड़ रही हैं। यही कारण है कि रूस अब तक यूक्रेन के समूचे हवाई क्षेत्र पर कब्जा करने में नाकाम रहा है। मौजूदा वक्त में रूस केवल सुरक्षित रूसी हवाई क्षेत्र से दागे जाने वाली मिसाइलों पर निर्भर है।
रूसी सेना के 14,700 जवान मारे गए
इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर रूसी सशस्त्र बलों को पहुंचाए गए नुकसान के बारे में जानकारी दी है। यूक्रेन ने कहा है कि उसकी सेना ने रूसी सेना के 14,700 जवानों को मार गिराया है। यही नहीं यूक्रेन का यह भी दावा है कि उसने रूस के 476 टैकों, 1487 बख्तरबंद वाहनों, 96 लड़ाकू विमान, 118 हेलिकाप्टर और 230 तोपों को नष्ट किया है। यूक्रेन का यह भी कहना है कि उसकी फौज ने रूस के 44 एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम और तीन युद्धपोतों को नष्ट किया है।
एक हफ्ते में 40 हजार लोगों ने छोड़ा मारियुपोल
वहीं मारियुपोल शहर के अधिकारियों का कहना है कि बीते एक हफ्ते में करीब 40 हजार लोगों ने मारियुपोल छोड़ दिया है। लगभग 39,426 लोग अपने वाहनों में मारियुपोल से पलायन किया है। अधिकारियों के मुताबिक इस निकासी में आठ हजार से अधिक वाहनों का इस्तेमाल मानवीय गलियारे के माध्यम से बर्दियांस्क से जापोरिजिया जाने के लिए किया गया। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक मारियुपोल शहर को लगातार तीन हफ्ते तक रूसी बमबारी का सामना करना पड़ा है।
बेलारूस के साथ व्यापार पर प्रतिबंध की मांग
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक पोलैंड में कोरोसिज्जिन सीमा पर बेलारूस के साथ व्यापार पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने सड़क पर जाम लगा दिया है। इस कारण बेलारूस जाने वाले ट्रकों की लंबी कतारें लग गई हैं। बताया जाता है कि लगभग 950 ट्रक सीमा पार कर बेलारूस में दाखिल होने के इंतजार में हैं।
युद्ध क्षेत्र से 1.9 लाख लोग निकाले गए
यूक्रेन की उप-प्रधानमंत्री इरयाना विरेशचुक ने कहा है कि युद्ध शुरू होने के बाद से अशांत क्षेत्रों से मानवीय गलियारे बनाकर अब तक 1.9 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला गया। अकेले शनिवार को छह हजार से अधिक लोग निकाल गए। उन्होंने टीवी पर एक साक्षात्कार में बताया कि रूस के साथ बातचीत दस मानवीय गलियारे बनाने की तैयारी थी। कीव और लुहांस्क में मानवीय गलियारे सफल रहे लेकिन मारीपोल में ये गलियारे आंशिक रूप से सफल हो पाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।