Russia Ukraine War: यूक्रेन को अमेरिका और जर्मनी देगा सैन्य सहायता, मिलेगी 2.8 बिलियन डॅालर की मदद
यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका और जर्मनी ने कई दर्जन ब्रैडली लड़ाकू वाहन देने की घोषणा की है।राष्ट्रपति जो बाइडन और चांसलर ओलाफ शोल्ज के बीच फोन पर रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बातचीत हुई जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
वाशिंगटन, एजेंसी। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन में 6 से 7 जनवरी तक संघर्ष विराम का आदेश दिया है। हालांकि, दो दिनों तक युद्ध विराम के बीच अमेरिका और जर्मनी ने यूक्रेन को युद्ध के मद्देनजर कई दर्जन ब्रैडली लड़ाकू वाहन देने की घोषणा की है। इसके अलावा, अमेरिका, यूक्रेन को करीब तीन बिलियन डॉलर की सैन्य सहायता भी भेजेगा। राष्ट्रपति जो बाइडन और चांसलर ओलाफ शोल्ज के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद एक संयुक्त बयान में जानकारी दी गई कि अमेरिका, यूक्रेन को ब्रैडली इन्फैंट्री फाइटिंग वाहन प्रदान करेगा जबकि जर्मनी मर्डर इन्फैंट्री फाइटिंग वाहन देगा।
समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक, शुक्रवार को अमेरिकी हथियार पैकेज की घोषणा की जाएगी। कुल 2.8 बिलियन डॅालर की सहायता में लगभग 50 ब्रैडली फाइटिंग व्हीकल्स शामिल है। दोनों देशों ने यूक्रेनी सैनिकों को उनका उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित करने पर सहमति व्यक्त की है। जर्मनी, यूक्रेन को एक पैट्रियट वायु रक्षा बैटरी की आपूर्ति भी करेगा। पिछले फरवरी में यूक्रेन की सेना को इस हथियार का खूब फायदा उठाया था।
अमेरिका द्वारा भेजे जा रहे 50 ब्रैडली फाइटिंग वेहिकिल युद्ध के मैदान में यूक्रेन को काफी मदद करेंगे। अमेरिकी सेना लंबी दूरी तक गोलाबारी करने वाले इस वेहिकिल का 1985 से इस्तेमाल कर रही है। फिलहाल यूक्रेन की सेना 80 किलोमीटर तक मार करने वाले राकेट सिस्टम से रूसी सेना से लड़ रही है। इससे पहले यूक्रेन ने अमेरिका और सहयोगी देशों से युद्ध के लिए बड़ी संख्या में टैंकों और तोपों की मांग की थी। रूस के युद्धविराम के एलान पर राष्ट्रपति बाइडन ने कहा है कि इसके जरिये राष्ट्रपति पुतिन अपने सैनिकों को कुछ आक्सीजन देना चाहते हैं।
अमेरिका और जर्मनी की मदद पर जेलेंस्की ने जताई खुशी
बयान में कहा गया है, 'राष्ट्रपति बाइडन और चांसलर शोल्ज ने यूक्रेन को आवश्यक वित्तीय, मानवीय, सैन्य और राजनयिक समर्थन प्रदान करना जारी रखने के लिए अपना सामान्य दृढ़ संकल्प व्यक्त किया।' यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडोमिर जेलेंस्की ने जर्मनी के योगदान के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए ट्विटर पर कहा कि 'जर्मनी (जर्मनी के हथियार) सभी रूसी मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है!'
युद्ध में 800 से अधिक रूस सेना मारे गए
बता दें कि कुछ दिनों पहले यूक्रेनी सेना बताया था कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में लगभग 800 से अधिक रूसी सैनिकों को मार गिराया है। इनमें से ज्यादातर डोनेट्स्क क्षेत्र में लड़ाई के दौरान मारे गए हैं। नियमित रूप से सुबह लड़ाई की जानकारी देते हुए यूक्रेनी सेना ने गुरुवार को कहा कि बखमुत सेक्टर में रूसी सेना आक्रामक हमले कर रही थी। वहीं, अवदीवका और कुपियांस्क क्षेत्रों में रूसी सेना के हमले असफल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।