वाशिंगटन, प्रेट्र। भारतवंशी अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा है कि वह कैलिफोर्निया से सीनेट के लिए चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रहे हैं। खन्ना के इस बयान के बाद अमेरिका के कई प्रांतों के डेमोक्रेटिक पार्टी सदस्यों के बीच यह अटकलें शुरू हो गई हैं कि हो सकता है कि उनकी नजर भविष्य में देश के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने पर हो।
2024 में राष्ट्रपति पद के चुनाव पर नजरें
अर्लिंग्टन काउंटी स्थित एक समाचार पत्र 'पोलिटिको' के अनुसार 46 वर्षीय खन्ना के करीबियों का कहना है कि 2028 या उसके बाद होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए वह अपने विकल्प खुले रख रहे हैं। हालांकि कुछ अन्य लोगों का मानना है कि अगर राष्ट्रपति जो बाइडन चुनाव नहीं लड़ने का फैसला करते हैं तो उनकी नजर 2024 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने पर टिकी हो सकती हैं।
डेमोक्रेटिक पार्टी के रणनीतिकार ने की तारीफ
डेमोक्रेटिक पार्टी के रणनीतिकार मार्क लोगबाघ ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह अमेरिका के एक महान सीनेटर होंगे।' लोंगबाघ की कंपनी ने पिछले साल खन्ना के लिए मीडिया परामर्श का काम किया था। उन्होंने कहा, 'हालांकि मुझे यह भी लगता है, यदि बाइडन चुनाव नहीं लड़ने का फैसला करते हैं तो वह अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए एक बहुत ही अच्छे उम्मीदवार हो सकते हैं।'