Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ro Khanna: अमेरिका को मिलेगा भारतवंशी राष्ट्रपति! अगले चुनाव में उम्मीदवार बन सकते हैं रो खन्ना

    By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 02:16 AM (IST)

    Ro Khanna अमेरिकी सांसद रो खन्ना द्वारा कैलिफोर्निया से सीनेट के लिए चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाशने की बात कहने के बाद नई अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि उनकी नजर भविष्य में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने पर हो सकती है।

    Hero Image
    अमेरिकी सांसद रो खन्ना को लेकर नई अटकलें।

    वाशिंगटन, प्रेट्र। भारतवंशी अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा है कि वह कैलिफोर्निया से सीनेट के लिए चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रहे हैं। खन्ना के इस बयान के बाद अमेरिका के कई प्रांतों के डेमोक्रेटिक पार्टी सदस्यों के बीच यह अटकलें शुरू हो गई हैं कि हो सकता है कि उनकी नजर भविष्य में देश के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने पर हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 में राष्ट्रपति पद के चुनाव पर नजरें

    अर्लिंग्टन काउंटी स्थित एक समाचार पत्र 'पोलिटिको' के अनुसार 46 वर्षीय खन्ना के करीबियों का कहना है कि 2028 या उसके बाद होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए वह अपने विकल्प खुले रख रहे हैं। हालांकि कुछ अन्य लोगों का मानना है कि अगर राष्ट्रपति जो बाइडन चुनाव नहीं लड़ने का फैसला करते हैं तो उनकी नजर 2024 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने पर टिकी हो सकती हैं।

    डेमोक्रेटिक पार्टी के रणनीतिकार ने की तारीफ

    डेमोक्रेटिक पार्टी के रणनीतिकार मार्क लोगबाघ ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह अमेरिका के एक महान सीनेटर होंगे।' लोंगबाघ की कंपनी ने पिछले साल खन्ना के लिए मीडिया परामर्श का काम किया था। उन्होंने कहा, 'हालांकि मुझे यह भी लगता है, यदि बाइडन चुनाव नहीं लड़ने का फैसला करते हैं तो वह अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए एक बहुत ही अच्छे उम्मीदवार हो सकते हैं।'