अमेरिका में निकाली जाएगी राम मंदिर रथयात्रा, 48 राज्यों के 851 मंदिरों के लगाएगी चक्कर
शिकागो से सोमवार को शुरू होने वाली 48 दिनों की यात्रा 23 अप्रैल तक चलेगी। इस रथ यात्रा में भगवान राम देवी सीता लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियां होंगी। इस दौरान यात्रा देश के 48 राज्यों में 851 मंदिरों में जाएगी और 8000 मील से अधिक दूरी तय करेगी। बताया जा रहा है कि अमेरिका में हिंदू समुदाय द्वारा आयोजित इस प्रकार की यह पहली यात्रा है।

पीटीआई, वाशिंगटन। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण व श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भारत के साथ विश्व भर में फैले हिंदू समुदाय में हर्ष है। इसी कड़ी में अमेरिका के शिकागो से 25 मार्च से राम मंदिर रथयात्रा शुरू होने जा रही है। यह वहां के 48 राज्यों के 851 मंदिरों में जाएगी। 48 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 8,000 मील से अधिक दूरी तय करेगी।
भगवान राम और सीता समेत कई देवताओं की होंगी मूर्तियां
रथ यात्रा का समापन 23 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर इलिनोइस राज्य के शुगर ग्रोव में होगा। रथ यात्रा का आयोजन विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका (वीएचपीए) द्वारा किया जा रहा है। वीएचपीए के महासचिव अमिताभ मित्तल ने बताया कि रथ को टोयोटा सिएना वैन के ऊपर बनाया गया है। इसमें भगवान राम, देवी सीता, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियां होंगी।
851 मंदिरों से गुजरेगी यात्रा
इसके साथ, अयोध्या के राम मंदिर का विशेष प्रसाद और प्राण प्रतिष्ठा पूजित अक्षत कलश भी होगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद विश्व के डेढ़ अरब हिंदुओं के मन में आस्था का प्रवाह बढ़ गया।
अमेरिका के अलावा कनाडा में भी अलग से रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसका आयोजन विश्व हिंदू परिषद और कनाडा द्वारा किया जाएगा। यह वहां 150 मंदिरों से गुजरेगी। हिंदू मंदिर सशक्तीकरण परिषद (एचएमईसी) की तेजल शाह ने कहा कि इस रथ यात्रा का उद्देश्य लोगों को हिंदू धर्म के प्रति जागरूक करना, शिक्षित करना और सशक्त करना है।
अमेरिका में हिंदू समुदाय पहली बार निकालेगी ऐसी यात्रा
एचएमईसी अमेरिका के मंदिरों की शीर्ष संस्था है। तेजल ने कहा कि हमारे और हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए जागरूक होना और हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार के लिए एकजुटता जरूरी है। यह रथ यात्रा सभी हिंदुओं को एकजुट होने का अवसर दे रही है।
यह भी पढ़ें: 'अमेरिका आने वाले भारतीय छात्र बरतें सतर्कता', पेप्सीको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूई ने क्यों कही ये बात
रथ यात्रा अमेरिका के बड़े मंदिरों से ही बल्कि छोटे-छोटे मंदिरों से गुजरेगी। हम सभी मंदिरों में जाएंगे। अमिताभ मित्तल ने बताया कि यात्रा के आयोजन के लिए हमारे साथ बहुत से लोग जुड़ रहे हैं। अमेरिका में हिंदू समुदाय द्वारा आयोजित इस प्रकार की यह पहली यात्रा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।