Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi: सैन फ्रांसिस्को पहुंचे राहुल गांधी, कतार में इंतजार करने पर बोले- मैं एक आम आदमी हूं

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Wed, 31 May 2023 03:43 AM (IST)

    वह कतार में इंतजार कर रहे थे उसी फ्लाइट में उनके साथ यात्रा कर रहे कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी क्लिक की। जब लोगों ने उनसे पूछा कि वह कतार में क्यों खड़े हैं तो राहुल गांधी ने जवाब दिया मैं एक आम आदमी हूं। Photo- AP

    Hero Image
    सैन फ्रांसिस्को पहुंचे राहुल गांधी, अमेरिका में कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा।

    सैन फ्रांसिस्को, पीटीआई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के तीन शहरों की अपनी यात्रा के दौरान मंगलवार को सैन फ्रांसिस्को पहुंचे। यहां वह प्रवासी भारतीयों से बातचीत करेंगे और अमेरिकी सांसदों से मुलाकात करेंगे। हवाईअड्डे पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और आईओसी के अन्य सदस्यों ने उनका स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कतार में इंतजार करने पर क्या बोले राहुल गांधी?

    बता दें कि जब वह कतार में इंतजार कर रहे थे, उसी फ्लाइट में उनके साथ यात्रा कर रहे कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी क्लिक की। जब लोगों ने उनसे पूछा कि वह कतार में क्यों खड़े हैं, तो राहुल गांधी ने जवाब दिया, "मैं एक आम आदमी हूं। मुझे यह पसंद है। मैं अब सांसद नहीं हूं।"

    सैन फ्रांसिस्को में राहुल गांधी के कई कार्यक्रम

    सैन फ्रांसिस्को में उनका प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है। राहुल यहां संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे और उसके बाद वह वाशिंगटन डीसी में सांसदों और थिंक टैंकों के साथ बैठकें करेंगे।

    अमेरिका के अपने सप्ताह भर के दौरे के दौरान राहुल भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करने के साथ-साथ वह न्यूयार्क में वाल स्ट्रीट के अधिकारियों और विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत भी करेंगे।

    न्यूयार्क में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे राहुल

    वह चार जून को अपनी यात्रा समाप्त होने से पहले न्यूयार्क में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे। पिछले हफ्ते इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा कि गांधी की यात्रा का उद्देश्य साझा मूल्यों और वास्तविक लोकतंत्र के विजन को बढ़ावा देना है।