Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं जेलेंस्की से जरूर मिलूंगा', युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति से मिलने के लिए पुतिन हुए तैयार

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 06:30 PM (IST)

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिलने के लिए तैयार हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से फोन पर बात करते हुए यह जानकारी दी। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्होंने पुतिन और जेलेंस्की के बीच एक बैठक की व्यवस्था शुरू कर दी है और जल्द ही तीनों नेता मिलेंगे।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि जल्द ही पुतिन और जेलेंस्की की मुलाकात हो सकती है।(फोटो सोर्स: रॉयटर्स)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मिलने के लिए तैयार हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से फोन पर बात करते हुए यह बात कही है। रुबियो ने कहा कि तीन साल से चल रहे युद्ध के बाद पुतिन का जेलेंस्की से मिलने के तैयार होना एक बड़ी बात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुबियो ने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा कि दोनों की मुलाकात के बाद युद्ध खत्म हो जाएगा, लेकिन कम से कम दोनों नेता एक दूसरे के साथ बात तो कर रहे हैं। यह एक बड़ी बात है।

    रुबियो ने आगे कहा कि हम पुतिन और जेलेंस्की की बैठक की दिशा में काम कर रहे हैं। अगर दोनों नेता एक दूसरे से बात करने के लिए तैयार हो जाते हैं तो यह त्रिपक्षीय बैठक भी हो सकती है जहां दोनों नेताओं के साथ ट्रंप भी बैठ सकते हैं।

    जल्द ही तीनों नेताओं की होगी मुलाकात: ट्रंप

    जेलेंस्की से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर लिखा कि जेलेंस्की से मिलने के बाद मैंने राष्ट्रपति पुतिन को फोन किया और राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच एक निर्धारित स्थान पर बैठक की व्यवस्था शुरू कर दी। उम्मीद है कि हम तीनों जल्द मिलेंगे।

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उन्होंने रूस के साथ शांति समझौते के तहत यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी पर चर्चा की है, जिसमें यूरोप अग्रणी भूमिका निभा रहा है और वाशिंगटन के साथ समन्वय कर रहा है। जेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में ट्रंप से आमने-सामने की मुलाकात भी की।

    यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War खत्म होने की उम्मीद से गिरे सोने के दाम, इतना पहुंचा 24 कैरेट सोना, देखें कीमत