Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump-Putin Meeting: अलास्का पर सबकी नजर, पुतिन के साथ मीटिंग से पहले ट्रंप ने कर दिया बड़ा दावा

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 10:41 PM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात 15 अगस्त को अलास्का में होने जा रही है। इसके बाद भी ट्रंप की बयानबाजी ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्रंप का दावा, भारत पर टैरिफ लगाने से बैठक को राजी हुए पुतिन (फाइल फोटो)

     डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात 15 अगस्त को अलास्का में होने जा रही है। इसके बाद भी ट्रंप की बयानबाजी बंद होने का नाम नहीं रही है।

    फॉक्स न्यूज रेडियो को दिए एक साक्षात्कार में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत पर लगाए गए शुल्कों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनसे मिलने के लिए प्रेरित किया होगा।

    हर चीज का असर होता है- ट्रंप

    ट्रंप ने आगे कहा कि हर चीज का असर होता है। उन्होंने कहा कि भारत पर लगाए गए शुल्कों ने अनिवार्य रूप से उन्हें रूस से तेल खरीदने से वंचित कर दिया। इससे कहीं हद तक रूस को प्रभावित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस महीने की शुरुआत में, ट्रंप ने नई दिल्ली द्वारा रूसी तेल की निरंतर खरीद के विरोध में भारतीय वस्तुओं पर और भी ज्यादा शुल्क लगाने का आदेश दिया था। इससे कई उत्पादों पर शुल्क का स्तर 50 प्रतिशत हो गया है - जो किसी भी अमेरिकी व्यापारिक साझेदार के लिए सबसे ज्यादा है।

    ट्रंप ने पुतिन को लेकर कही ये बात

    ट्रंप ने आगे संकेत दिया कि पुतिन के मिलने पर सहमत होने में भारत पर लगाए गए शुल्कों की शायद भूमिका रही होगी। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से, जब आप अपना दूसरा सबसे बड़ा ग्राहक खो देते हैं और संभवतः अपना पहला सबसे बड़ा ग्राहक भी खोने वाले हैं, तो मुझे लगता है कि शायद इसकी भी भूमिका होगी।

    मुलाकात अलास्का में ही क्यों हो रही?

    ट्रंप और पुतिन पूरा अमेरिका छोड़ अलास्का में ही क्यों कर रहे हैं मुलाकात, क्‍योंकि बैठक के लिए अलास्‍का का चुनाव प्रतीकात्‍मक और व्यावहारिक तौर पर किया गया है।

    पुतिन के खिलाफ ICC का अरेस्ट वारंट भी कारण

    इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने 17 मार्च, 2023 को यूक्रेन में युद्ध अपराधों को लेकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ इंटरनेशनल अरेस्ट वारंट जारी किया हुआ है। आईसीसी ने अरेस्ट वारंट जारी करते हुए कहा कि पुतिन पर यूक्रेन के बच्चों को जबरन रूस ले जाने का आरोप है।