Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप? डॉक्टरों ने किया सनसनीखेज दावा

    मनोवैज्ञानिकों के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप में मनोभ्रंश (डिमेंशिया) के लक्षण दिखाई दे रहे हैं विशेषकर फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया जो मनोप्रेरक क्रिया को प्रभावित करता है। अलास्का में पुतिन के साथ हुई मुलाकात के वीडियो विश्लेषण में उनकी चाल में परेशानी देखी गई। विशेषज्ञों ने उनके सार्वजनिक व्यवहार भाषा और शारीरिक गतिविधियों में गिरावट पर चिंता जताई है।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 26 Aug 2025 09:59 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रंप में मनोभ्रंश यानी डिमेंशिया के लक्षण दिखाई दे रहे हैं: मनोवैज्ञानिक।(फाइल फोटो)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली: दो मनोवैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि ट्रंप में मनोभ्रंश यानी डिमेंशिया के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इसे बीमारी का दुर्लभ प्रकार- फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया बताया, जिसका संबंध मनोप्रेरक क्रिया के खराब होने से है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोवैज्ञानिकों का दावा है कि ट्रंप में इस समस्या के लक्षण स्पष्ट नजर आ रहे हैं। इसको पुष्ट करने के लिए मनोवैज्ञानिकों ने अलास्का में पुतिन से ट्रंप की मुलाकात के वीडियो का विश्लेषण भी किया है।

    द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, विशेषज्ञों ने आगे कहा कि ट्रंप का सार्वजनिक व्यवहार, भाषा और बोलने में असमर्थता, कुछ ऐसी चीजें हैं जो हमें दिखती हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब उनकी शारीरिक गतिविधियों की क्षमता भी बिगड़ने लगी है।

    चिकित्सीय मनोवैज्ञानिकों डाक्टर हैरी सेगल और डाक्टर जॉन गार्टनर ने ट्रंप के मनोप्रेरक कार्यप्रणाली को लेकर चिंता व्यक्त की है।

    उनका तर्क है कि 79 वर्षीय ट्रंप में डिमेंशिया के स्पष्ट लक्षण दिखा रहे हैं। गार्टनर ने अपने कार्यक्रम ''श्रिंकिंग ट्रंप'' के नए एपिसोड में सभी पहलुओं पर बात की है। हाल में देखा गया है कि ट्रंप अपने हाथ के पिछले हिस्से को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। गार्टनर ने बताया कि ट्रंप एक से अधिक प्रकार के डिमेंशिया से पीडि़त हो सकते हैं।

    क्या है फ्रंटोटेंपोरल डिमेंशिया?

    फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया इस बीमारी का एक दुर्लभ प्रकार है, जो व्यवहार करने और बोलने से संबंधित समस्याएं पैदा करता है। अन्य प्रकार के डिमेंशिया की तरह, यह विकार भी मस्तिष्क के सामने और बगल के हिस्सों को प्रभावित करता है और आमतौर पर कई सालों में बिगड़ता जाता है।वीडियो में क्या निकला गार्टनर ने हाल में ट्रंप और पुतिन की अलास्का में हुई मुलाकात के दो वीडियो दिखाए।

    इसमें ट्रंप सीधे चलने में परेशानी महसूस करते हुए दिख रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्रंप कालीन पर लड़खड़ा रहे थे। दाहिना पैर मुड़ने के कारण वह बाईं ओर झुक रहे थे, और फिर वह इसे ठीक करने की कोशिश करते हुए कालीन के दूसरी ओर चले जा रहे थे। यह प्रक्रिया बार-बार हो रही थी।

    यह भी पढ़ें- टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने 4 बार किया फोन, PM मोदी ने उठाया ही नहीं; जर्मन अखबार के रिपोर्ट में बड़ा दावा