Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में फलस्तीन समर्थक आंदोलन का दमन जारी, 40 शिक्षण संस्थाओं से 2300 से अधिक छात्र-छात्रा गिरफ्तार

    अमेरिका में फलस्तीनियों के समर्थन में आंदोलन और पुलिस द्वारा उसका दमन जारी है। न्यूयार्क के न्यू पॉज स्थित स्टेट यूनिवर्सिटी में भी 133 लोगों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना है। इस प्रकार से गिरफ्तार छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 2300 से ज्यादा हो गई है। लॉस एंजिलिस पुलिस ने बताया है कि गुरुवार को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से 210 लोग गिरफ्तार किए गए

    By Agency Edited By: Sonu Gupta Updated: Sat, 04 May 2024 05:23 AM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका में फलस्तीन समर्थक आंदोलन का दमन जारी। फोटो- रायटर।

    रायटर, लास एंजिलिस। अमेरिका में फलस्तीनियों के समर्थन में आंदोलन और पुलिस द्वारा उसका दमन जारी है। शुक्रवार सुबह न्यूयार्क विश्वविद्यालय में पहुंची पुलिस ने वहां चल रहे फलस्तीन समर्थक धरने को खत्म करा दिया और एक दर्जन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। न्यूयार्क के न्यू पॉज स्थित स्टेट यूनिवर्सिटी में भी 133 लोगों को गिरफ्तार किए जाने की सूचना है। इस प्रकार से गिरफ्तार छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 2,300 से ज्यादा हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने कई आंदोलनकारी छात्रों को किया गिरफ्तार

    इससे पहले बुधवार को कोलंबिया विश्वविद्यालय में दंगा निरोधी पुलिस ने कार्रवाई कर छात्रों के कब्जे से आइवी स्कूल भवन को मुक्त कराया था। उस दिन पुलिस ने विश्वविद्यालय परिसर में फायरिंग भी की थी लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। गुरुवार-शुक्रवार को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के साथ ही कई अन्य शिक्षण संस्थाओं में पुलिस ने बल प्रयोग कर आंदोलनकारी छात्रों के धरने हटाए और उन्हें गिरफ्तार किया।

    कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से 210 लोग गिरफ्तार

    लॉस एंजिलिस पुलिस ने बताया है कि गुरुवार को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से 210 लोग गिरफ्तार किए गए और अन्य संस्थाओं में कार्रवाई कर सैकड़ों और गिरफ्तार किए गए। बीते दो हफ्तों में अमेरिका के ज्यादातर विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में गाजा में इजरायली हमले के विरोध में आंदोलन हुए हैं और दर्जनों स्थानों पर धरने दिए गए हैं।

    पुलिस ने 40 स्थानों पर की कार्रवाई

    पुलिस ने 40 स्थानों से आंदोलनकारियों को गिरफ्तार किया है। ये आंदोलनकारी इजरायल के साथ कारोबार करने वाली कंपनियों के बहिष्कार का आह्वान भी कर रहे हैं। इन आंदोलनों पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अमेरिका में विरोध प्रदर्शन का अधिकार है, लेकिन अराजकता फैलाने, हिंसा करने और सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    शिक्षण संस्थाओं में पढ़ाई और अन्य गतिविधियां प्रभावित

    ओरेगोन के पोर्टलैंड विश्वविद्यालय में भी पुलिस ने वहां से बेरिकेडिंग हटाई है और वहां धरना दे रहे छात्रों को हटाया है। न्यू हैंपशायर के डार्टमुथ विश्वविद्यालय में पुलिस ने कार्रवाई कर 100 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। फलस्तीनियों के समर्थन में आंदोलन के चलते अमेरिकी शिक्षण संस्थाओं में पढ़ाई और अन्य गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। इसके चलते प्रशासन को कई पूर्व नियोजित कार्यक्रम रद करने पड़े हैं।

    यह भी पढ़ेंः  Anti Israel Movement: अमेरिका में सड़कों पर उतरे हजारों छात्र, इजरायल से सभी तोड़ने पर अड़े 700 आंदोलनकारी गिरफ्तार