Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीफा ने ट्रंप को दिया शांति पुरस्कार, फुटबाल विश्व कप 2026 के दौरान किया गया सम्मानित

    Updated: Sat, 06 Dec 2025 02:36 AM (IST)

    फुटबाल की वैश्विक संस्था फीफा ने शुक्रवार को 2026 विश्व कप ड्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने 'शांति पुरस्कार' से सम्मानित किया। य ...और पढ़ें

    Hero Image

    फीफा ने ट्रंप को अपने 'शांति पुरस्कार' से सम्मानित किया (फोटो- एक्स)

    एपी, वाशिंगटन। फुटबाल की वैश्विक संस्था फीफा ने शुक्रवार को 2026 विश्व कप ड्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने 'शांति पुरस्कार' से सम्मानित किया। यह निर्णय फीफा की खेल-केंद्रित छवि से एक बड़ा हटकर कदम माना जा रहा है और ड्रॉ समारोह में ट्रंप की मौजूदगी ने इसे और सुर्खियों में ला दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप लंबे समय से नोबेल शांति पुरस्कार की इच्छा जाहिर करते रहे हैं, इस नए सम्मान के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो के ट्रंप से करीबी संबंध हैं और उन्होंने कई मौकों पर कहा था कि गाजा में संघर्ष विराम की दिशा में ट्रंप की कोशिशें 'नोबेल' लायक थीं।

    पुरस्कार देते समय इन्फेंटिनो ने कहा, यह आपका पुरस्कार है, आपका शांति पुरस्कार। फीफा ने इस पुरस्कार को उन व्यक्तियों को सम्मानित करने की पहल बताया है, जिन्होंने वैश्विक शांति और लोगों को जोड़ने के लिए असाधारण कदम उठाए हों।

    यह सम्मान ऐसे समय में दिया गया है, जब ट्रंप प्रशासन कैरेबियन में कथित ड्रग नावों पर घातक हमलों को लेकर आलोचनाओं में घिरा है।

    साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप की प्रवासी विरोधी बयानबाजी भी चर्चा में है। इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो को मिला, जिन्होंने पुरस्कार मिलने के बाद ट्रंप को भी संघर्ष में निर्णायक समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।